लीबिया में अग़वा 2 भारतीय रिहा

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि लीबिया में अग़वा किए गए चार भारतीयों में से दो को सुरक्षित सिर्त यूनिवर्सिटी लाया गया है.
<link type="page"><caption> अग़वा भारतीय, फिर दोहराई गई वही कहानी</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/07/150731_libya_abducted_indian_sdp" platform="highweb"/></link>
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विदेश मंत्रालय का कहना है कि बाकी दो भारतीयों की रिहाई के प्रयास जारी हैं.
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लक्ष्मीकांत और विजय कुमार की रिहाई पर ख़ुशी जताई है.
भारत के चार नागरिकों को लीबिया के शहर सिर्त से गुरुवार को अग़वा किया गया था.
खुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाले संगठन से जुड़े चरमपंथियों की मौजूदगी सिर्त में है जो गद्दाफ़ी का गृह नगर है. सिर्त का ज़्यादातर हिस्सा आईएस के कब्ज़े में है.
इससे पहले पिछले साल लीबिया में 58 नर्सें हिंसा के कारण फँस गई थीं जिन्हें बाद में भारत लाया गया था.
लीबिया में साल 2011 से ही गृहयुद्ध जैसी स्थिति है और हिंसा होती रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












