चर्च ने बाल यौन शोषण पर पर्दा डाला

(फाइल फोटो)

इमेज स्रोत, AAP

इमेज कैप्शन, (फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलिया में एक जांच के दौरान पता चला है कि जिहोवा विटनेस चर्च ने बाल यौन शोषण से जुड़े एक हज़ार से अधिक आरोपों को छिपाया.

जांच में कहा गया कि चर्च ने <link type="page"><caption> बाल यौन शोषण</caption><url href="australia_philip_wilson_roman_catholic_archbishop_of_adelaide_faces_up_to_two_years_in_prison" platform="highweb"/></link> के इन एक हज़ार से अधिक आरोपों में से एक के बारे में भी पुलिस को नहीं बताया.

चर्च के पादरियों द्वारा बाल यौन शोषण की शिकायतें साल 1950 से मिलनी शुरू हुई. मगर बताया जा रहा है कि सारे मामलों को अंदरूनी स्तर पर ही सुलझा लिया गया था.

ऑस्ट्रेलिया, बाल यौन शोषण

बाल यौन शोषण के कई अभियुक्तों को चर्च से निकाल दिया गया जबकि बाक़ियों को चर्च में बने रहने दिया गया.

ये जानकारी धार्मिक और धर्मनिरपेक्ष संस्था के भीतर हुए बाल यौन शोषण मामलों में चल रही सरकारी खोज-बीन और मामलों की सुनवाई के दौरान सामने आई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>