इंटरनेट पर बाल यौन शोषण की तस्वीरें बढ़ीं

बाल शोषण

इमेज स्रोत, thinkstock

    • Author, डेव ली
    • पदनाम, टेक्नॉलॉजी रिपोर्टर, बीबीसी न्यूज़

इंटरनेट पर बाल यौन शोषण की तस्वीरों की तदाद में अचानक से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.

अमरीकी संस्था नेशनल सेटर फॉर मिसिंग एंड एक्सपलॉयटेड चिल्ड्रेन के रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.

संस्था के मुताबिक़ जुलाई के पहले हफ़्ते में इंटरनेट पर बाल यौन शोषण की औसत से चार गुना ज़्यादा तस्वीरों की रिपोर्ट मिली है.

सार्वजनिक रूप से देखी जाने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी ये तस्वीरें मिली हैं.

यह जांच "डार्क नेट" को ध्यान में रखकर की गई थी. डार्क नेट इंटरनेट का वो हिस्सा होता है जो छुपा होता है और विशेष सॉफ्टवेयर के मदद के बिना जिसे देखा नहीं जा सकता है.

बाल यौन शोषण

इमेज स्रोत, Reuters

लेकिन संस्था ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि सरकारी संस्थाओं को सार्वजनिक रूप से इंटरनेट पर आने वाली सामग्रियों पर और अधिक ध्यान देने की ज़रूरत हैं.

बाल यौन शोषण

इमेज स्रोत, Science Photo Library

यह रिपोर्ट उस वक्त आई है जब पिछले हफ़्ते ब्रिटेन में अधिकारियों ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण से संबंधित मामले में 660 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)