तालिबान का अफ़ग़ान सैन्य अड्डे पर क़ब्ज़ा

अफ़ग़ान तालिबान

इमेज स्रोत, Getty

अफ़ग़ान अधिकारियों का कहना है कि देश के उत्तरी इलाक़े में तालिबान ने पुलिस और सेना के इस्तेमाल के एक बड़े अड्डे पर क़ब्ज़ा कर लिया है.

अधिकारियों के मुताबिक तालिबान ने 100 से अधिक सैन्य कर्मचारियों को क़ब्ज़े में भी ले लिया है.

एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि बदख़्शा का यह अड्डा तीन दिन चली भीषण लड़ाई के बाद तालिबान के क़ब्ज़े में आ गया है.

पुलिस के स्थानीय कमांडर ने अपने हथियारों और जवानों के साथ तालिबान के सामने समर्पण कर दिया.

अफ़ग़ान सुरक्षा बल

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अमरीकी हथियारों से लैस अफ़ग़ान बल कई प्रांतों में तालिबान से मुक़ाबला कर रहे हैं.

तालिबान के साथ झड़पों में कई सैन्य अधिकारी भी मारे गए हैं.

विश्लेषकों का कहना है कि इतनी बड़ी तादाद में सैनिकों के आत्मसमर्पण से अफ़ग़ान सुरक्षा बलों का मनोबल गरेगा.

सुरक्षा बल कई प्रांतों में तालिबान लड़ाकों का सामना कर रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>