मुल्ला उमर शांति वार्ता के हक़ में

अफ़ग़ान तालिबान के नेता मुल्ला उमर ने अफ़ग़ान सरकार के साथ जारी शांति वार्ता का समर्थन किया है.
ईद उल-फ़ितर के मौक़े पर मीडिया को भेजे गए एक बयान में उन्होंने बातचीत का सीधे पर तौर पर तो ज़िक्र नहीं किया है लेकिन इतना ज़रूर कहा है कि 'इस्लाम दुश्मनों से भी शांतिपूर्ण संवाद को नहीं रोकता है.'
पिछले हफ़्ते ही अफ़ग़ान सरकार के प्रतिनिधियों ने पाकिस्तान की मध्यस्तथा से मरी में अफ़ग़ान सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात की.
हालांकि इस बीच अफ़ग़ान सुरक्षा बलों पर तालिबान के हमलों भी वृद्धि देखी जा रही है.
अटकलों पर विराम
नाटो ने पिछले साल दिंसबर में अफ़ग़ानिस्तान में युद्धक अभियान को ख़त्म किया और देश की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी अफ़ग़ान बलों को सौंप दी.

मुल्ला उमर के बयान से इन अटकलों पर विराम लग गया है कि इस शांति वार्ता को तालिबान नेता का समर्थन प्राप्त नहीं है.
तालिबान की वेबसाइट पर प्रकाशित इस बयान से संकेत मिलता है कि विदेशी बलों के नियंत्रण को ख़त्म करने के मक़सद को हासिल करने के लिए बातचीत 'एक वैध तरीक़ा' है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी आप हमें फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












