लोग भी कहां-कहां फ़ोन चार्ज करते हैं

इमेज स्रोत,
हमारे फ़ोन दिन-ब-दिन अधिक जटिल होते जा रहे हैं. उन्हें ज़्यादा पावर की ज़रूरत होती है और उनकी बैटरी को बार बार चार्ज करना पड़ता है.
पिछले महीने एक ब्रॉडवे शो को इसलिए बीच में रोकना पड़ा था क्योंकि एक शख्स ने ब्रॉडवे के मंच पर लगे एक नकली प्लग से फ़ोन बैटरी चार्ज करने की कोशिश की.
हमने अपने पाठकों से पूछा कि वो ऐसी अजीब जगहों या तरीकों के बारे में बताएं जिनसे उन्होंने अपने फ़ोन की बैटरी चार्ज की.
जवाब काफी दिलचस्प थे.
साइक्लिंग से फ़ोन चार्ज!

इमेज स्रोत, Thinkstock
ब्राज़ील के डेविड सोबेल ने बताया- "दक्षिण कोरिया में मैंने फ़ोन चार्जर देखा जिसे जिम के एक उपकरण से बिजली मिल रही थी!
कोरिया में लोग मोबाइल फ़ोन पर कुछ ज्यादा ही समय बिताते हैं.
इसलिए एक पहाड़ चढ़ते हुए उस फ़ोन चार्जर को देख कर मुझे अचंभा नहीं हुआ जो साइक्लिंग से चार्ज होता था."
2000 फ़ोन, 10 सॉकेट

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
ब्रिटेन के लीस्टरशर के स्टुअर्ट ने कहा, "फ़ोन चार्ज करने का शायद सबसे अनोखा तरीका मैंने दक्षिण अफ्रीका के लिंडेला रीपैट्रिएशन सेंटर में देखा.
पांच हज़ार लोगों को स्वेच्छा से ब्रिटेन वापस भेजा जाना था और उसमें तीस दिन बाकी थे.
संबंधित दफ़्तर के कर्मचारी इतनी कम जानकारी दे रहे थे कि सभी लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और दूतावास से मोबाइल फ़ोन के ज़रिए संपर्क कर रहे थे.
जिनके पास फ़ोन था वो दूसरे लोगों को अपना फ़ोन किराए पर दे रहे थे और सेंटर के कर्मचारी फ़ोन रीचार्ज करने के लिए उनसे पैसा ले रहे थे."
वो कहते हैं, "दो हज़ार फ़ोन के लिए 10 सॉकेट हो तो कीमत तो लगेगी ही."
स्क्रीन बंद
साउथैंपटन सियान बर्नेल ने एक और दिलचस्प अनुभव सुनाया, ''मैंने अपने चार्जर को लगाने के लिए लीड को अनप्लग किया और अनजाने में अपने मैनेजर के कंप्यूटर प्लग को निकाल दिया.''
इससे उसके कंप्यूटर का वो सारा काम उड़ गया जो वो उस वक्त कर रहा था."
फ्लाइट स्क्रीन बंद

इमेज स्रोत, flightradar
पाकिस्तान के सैयद जमशेद अली ने तो अपने चार्जर को लगाने के लिए पेशावर हवाई अड्डे पर अनजाने में कोई ऐसा तार निकाल दिया जिससे फ्लाइट शिड्यूल बताने वाली स्क्रीन ही बंद हो गई.
सुरक्षा अधिकारियों के सामने उन्हें इसके लिए काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी.
लाइब्रेरी में लड़ाई
ब्रिटेन के रॉबर्ट ने बताया, "मैं एक लाइब्रेरी में काम करता हूं और वहां अक्सर फ़ोन चार्जिंग को लेकर मैंने लोगों को लड़ते हुए देखा है. अक्सर अपना फ़ोन चार्ज करने के लिए वो हमारे उपकरणों को अनप्लग कर देते हैं.''
लंदन की जेन डैनी ने कहा, "करीब 15 साल पहले कैंब्रिज के एक पब में मुझे अपना फ़ोन चार्ज करना था तो मैंने एक सॉकेट से एक लैंप का प्लग निकाल कर अपना फ़ोन लगा दिया.
कुछ ही देर में मकान मालिक ये देखने आया कि सिगरेट मशीन आखिर क्यों काम नहीं कर रहीं. मैंने गलत प्लग से तार निकाल दिया था."
फिशटैंक की जगह फ़ोन

इमेज स्रोत,
ब्रिटेन के ही डैरन ने बताया कि एक बार वो बच्चों के एक अस्पताल में बैठे थे.
उन्होंने एक महिला को देखा जिसने अपना फ़ोन चार्ज करने के लिए फिश टैंक को अनप्लग कर दिया था .
वो सकपका गई जब रिसेप्शनिस्ट ने उसे फिश टैंक को प्लग करने के लिए कहा.
गाज़ा ने बताया कि उन्होंने वूस्टर के एक पब में लाइव पर्फ़ॉर्मेंस के दौरान एक महिला को मंच की तरफ जाते देखा.
महिला ने पीए सिस्टम के मुख्य सॉकेट में अपना फ़ोन चार्ज होने के लिए लगा दिया.
जब उनके फ़ोन की आवाज़ से मंच पर रखे मॉनिटर्स बाधित होने लगे तो पीए तकनीशियन ने वो फ़ोन हटा दिया और मैनेजर को दे दिया.
कार बैटरी से चार्ज
आयरलैंड के पैट्रिक ओ'सलिवन ने कहा कि वो अक्सर अपनी कार में फ़ोन चार्ज करते हैं.
चूंकि उनकी कार में चार्जिंग की सुविधा नहीं है इसलिए वो सीधे कार बैटरी से फ़ोन चार्ज करते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













