ये है बैटरी चार्ज करने का सही तरीका

बैटरी फोन

इमेज स्रोत, Thinkstock

आप शायद ही कोई मिला हो जिसके मुँह से आपने मोबाइल की बैटरी के बारे में अच्छी बातें सुनी हों. ज्यादातर लोग बैटरी को कोसते ही नज़र आते हैं.

बैटरी को अगर आप सही ढंग से चार्ज करेंगे तो उसकी परफॉर्मेंस और लाइफ़ बढ़ सकती है.

फ़ोन बनाने वाली कई कंपनियों का कहना है कि उनके फ़ोन की बैटरी 300-500 बार चार्ज होने के लिए बनी हैं. उसके बाद बैटरी की क्षमता घटने लगती है. उसके बाद बैटरियाँ चार्ज को ठीक से स्टोर नहीं कर पाती हैं.

बैटरी चार्जर

इमेज स्रोत, Powertrekk

जानकारों की सलाह है कि बैटरी को 0 से 100% तक चार्ज नहीं करना चाहिए.

लिथियम आयन बैटरी को 40 से 80 फ़ीसदी के बीच चार्ज करके रखना चाहिए. सबसे बढ़िया होगा अगर उसके चार्ज को आप 20 फ़ीसदी से कम नहीं होने दें.

पीसी एडवाइज़र के मुताबिक़ बैटरी को महीने में एक बार से ज़्यादा 100 फ़ीसदी चार्ज नहीं करना चाहिए. जैसे कंप्यूटर को रिस्टार्ट किया जाता है ये ठीक वैसी ही बात है.

मोबाइल बैटरी

इमेज स्रोत, Getty

आपके फ़ोन के साथ जो चार्जर आता है उसे ही इस्तेमाल करना सबसे बढ़िया होता है. बाज़ार में मिलने वाले चार्जर, ख़ास तौर पर कुछ फ़ोन के लिए बनाए जाते हैं. चार्जर अगर ठीक नहीं रहा तो फ़ोन को नुकसान भी पहुंचा सकता है.

लिथियम-आयन बैटरी को काफी दिनों तक बिना चार्ज किए नहीं रखना चाहिए. अगर आप उन्हें 40-50 फ़ीसदी के बीच चार्ज करके रखें तो ठीक रहेगा. आमतौर पर ठीक हालत में ऐसी बैटरी महीने में 5-10 फ़ीसदी डिस्चार्ज होती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>