यमनः अदन में भारी गोलाबारी, 43 की मौत

अदन, हूती विद्रोही

इमेज स्रोत, EPA

यमन के दक्षिणी शहर अदन में हूती विद्रोहियों की गोलाबारी में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई है.

यमनी अधिकारियों के मुताबिक़ सरकारी सेनाओं के शहर पर पकड़ मज़बूत बनाने की कोशिशों के बीच रविवार को हुई गोलाबारी में 100 से ज़्यादा लोग घायल भी हो गए हैं.

अदन में महीनों से विद्रोहियों और सरकार समर्थकों के बीच भारी संघर्ष हो रहा है.

'मुक्त इलाका'

सऊदी-नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमलों की मदद से सरकार-परस्त सेनाओं ने पिछले हफ़्ते इस तटीय शहर के ज़्यादातर हिस्से पर फिर से कब्ज़ा कर लिया था.

हूती विद्रोही, अदन

इमेज स्रोत, AP

लेकिन विद्रोहियों के बचे हुए गढ़, दक्षिण में तवाही प्रायद्वीप, पर कब्ज़ा करने में सरकार-समर्थक लड़ाके कामयाब नहीं हो सके.

मार्च में हूती विद्रोहियों- उत्तर के शिया मुसलमान, जिनका राजधानी सना पर कब्ज़ा है- प्रांतीय राजधानी की ओर बढ़े तो सरकार अदन छोड़कर भाग गई.

सरकार की वफ़ादार सेनाओं की हालिया बढ़त के बाद, राष्ट्रपति अब्दरब्बू मंसूर हादी की निर्वासित सरकार ने गुरूवार को इलाके को 'मुक्त' घोषित कर दिया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>