यूनिक्लो सेक्स टेप: बीजिंग में 5 गिरफ़्तार

uniqlo sex tape

इमेज स्रोत, BBC World Service

बीजिंग में कपड़ों के स्टोर 'यूनिक्लो' की एक ब्रांच में बनाए गए सेक्स टेप के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है, चीनी मीडिया ने ये ख़बर दी है.

चीन में पिछले हफ्ते सोशल मीडिया वेबसाइट 'वेबो' और मोबाइल मैसेज सर्विस 'वी-चैट' पर 'यूनिक्लो' के ड्रेसिंग रूम में बनाया गया एक वीडियो वायरल हो गया था.

ख़बरों के मुताबिक वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के कुछ घंटों बाद वीडियो में दिख रहे जोड़े को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था.

चीन के इंटरनेट नियामक सायबर एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (सीएसी) ने कहा है कि इस तरह के फुटेज का वितरण करना 'समाजवाद के मूल्यों के खिलाफ' है. उसने इस मामले में ऑनलाइन ऑपरेटरों से भी मदद मांगी है.

'व्यापार बढ़ाना मकसद?'

uniqlo

इमेज स्रोत, AP

बीजिंग टीवी ने कहा, "पुलिस की जांच के दो प्रमुख हिस्से हैं: किसने इस भद्दे वीडियो को सोशल नेटवर्क पर डाला और कहीं यह व्यापार बढ़ाने के मकसद से तो नहीं किया गया."

'यूनिक्लो' एक जापानी कंपनी है. चाइना डेली के मुताबिक इस मामले में पब्लिसिटी स्टंट करने की दोषी पाए जाने पर यूनिक्लो पर दो लाख से दस लाख युआन तक का जुर्माना हो सकता है.

'यूनिक्लो' कंपनी ने ख़बरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>