चीन में गिरफ़्तार भारतीय व्यापारी रिहा

इमेज स्रोत, EPA

चीन में चरमपंथियों के साथ कथित रिश्तों के संदेह में 20 विदेशी सैलानियों के ग्रुप के साथ गिरफ़्तार किए गए भारतीय व्यापारी को रिहा कर वापस भारत भेज दिया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ भारतीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

राजीव मोहन कुलश्रेष्ठ दक्षिण अफ्रीकी चैरिटी ‘गिफ़्ट ऑफ द गिवर्स’ से जुड़े 19 दूसरे विदेशियों के साथ चीन गए थे.

उन्हें चीन के मंगोलिया प्रांत के ओरदोस में होटल के कमरे में एक प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन का वीडियो कथित रूप से देखने के मामले में 10 जुलाई को हिरासत में लिया गया था.

बताया जा रहा है कि कुलश्रेष्ठ दिल्ली के एक व्यापारी हैं. उन्हें भारत के लिए रवाना होने की अनुमति देने से पहले शुक्रवार शाम बीजिंग लाया गया था.

भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी करके बताया कि उसने कुलश्रेष्ठ की रिहाई में मदद की. दूतावास बीजिंग और मंगोलिया में चीनी अधिकारियों के संपर्क में था.

बयान में बताया गया है कि कुलश्रेष्ठ को रवाना करते समय हवाईअड्डे पर भारतीय अधिकारी मौजूद थे.

फाउंडेशन ने किया समर्थन

इमेज स्रोत, epa

‘गिफ्ट ऑफ द गिवर्स’ फाउंडेशन ने कहा, ''ग्रुप पर कोई भी आरोप नहीं लगाए गए."

लेकिन चीनी अधिकारियों ने जो तर्क दिए वो बहुत ही अस्पष्ट थे. उनका कहना था कि उस ग्रुप से कोई प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन से जुड़ा है.''

उन्होंने आगे कहा, ''चीनी अधिकारियों ने कहा कि उनको पकड़ने की असली वजह यह थी कि उस होटल में काई चरमपंथी संगठन के प्रचार का वीडियो देख रहा था.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>