टूट गया यमन में शुरू हुआ युद्धविराम

इमेज स्रोत, Reuters
यमन में लोगों की मदद के लिए मानवीय आधार पर लागू किया गया युद्धविराम कुछ देर बाद ही टूट गया.
नागरिकों का कहना है कि सऊदी के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने सना में हवाई हमले किए. वहीं दक्षिण पश्चिमी शहर ताएज़ में भी हिंसक झड़पों की ख़बरें हैं.
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र ने गठबंधन सेना और हूती विद्रोहियों से एक हफ़्ते के लिए युद्धविराम की अपील की थी. इस दौरान संयुक्त राष्ट्र स्थानीय निवासियों को राहत सामग्री पहुंचाना चाहता था.
शनिवार सुबह ही टूट गया युद्धविराम

इमेज स्रोत, EPA
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शनिवार सुबह सना में हवाई हमले किए गए जहां हूती विद्रोहियों का कब्ज़ा है.
यमन में मौजूद एक स्थानीय पत्रकार हुसैन-अल-बुखैती ने बताया, ''सुबह-सुबह मैंने चार से पांच बड़े धमाके सुने जिससे मेरा घर तक हिल गया.''
वहीं न्यूज़ एजेंसी एपी की ख़बर के अनुसार इलाके में मौजूद हूती विद्रोहियों के एक कैंप को भी निशाना बनाया गया.
संयुक्त राष्ट्र ने की थी अपील

इमेज स्रोत, AFP
संयुक्त राष्ट्र ने यमन में शुक्रवार से मानवीय आधार पर युद्धविराम की घोषणा की थी.
यह युद्धविराम रमज़ान का महीना ख़त्म होने तक यानी 17 जुलाई तक चलने वाला था.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सभी दलों से अपील की थी कि वो इस युद्धविराम का आदर करें और आम यमन नागरिकों तक सहायता पहुंचने दें.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













