यमन में कुछ दिनों का युद्ध विराम

इमेज स्रोत,
संयुक्त राष्ट्र ने यमन में शुक्रवार से मानवीय आधार पर संघर्ष विराम की घोषणा की है.
यह संघर्ष विराम रमज़ान का महीना ख़त्म होने तक यानी की 17 जुलाई तक चलेगा.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सभी दलों का आह्वान किया कि वे इस युद्धविराम का आदर करें और आम यमन नागरिकों तक सहायता पहुंचने दें.
पिछले तीन महिने से सउदी अरब के नेतृत्व में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए जा रहे हैं.
हालांकि इन हमलों में अभी तक विद्रोहियों को हराया नहीं जा सका है.

इमेज स्रोत, EPA
इन हमलों में तीन हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और लाखों बेघर हो गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि लाखों लोग अकाल की चपेट में आ सकते हैं.
संयुक्त राष्ट्र कई दिनों से हूती विद्रोहियों और सरकार के बीच संघर्ष विराम की कोशिशें कर रहा था ताकि इस संघर्ष में फंसे लोगों तक सहायता पहुंचाई जा सके.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














