सना पर सऊदी हमलों में 44 की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
सऊदी अरब के नेतृत्व में अरब गठबंधन के विमानों ने यमन की राजधानी सना में विद्रोहियों के मुख्यालय पर हवाई हमले किए हैं जिसमें कम से कम 44 लोग मारे गए हैं.
हूती विद्रोहियों की एक समाचार एजेंसी ने कहा है कि इस हमले में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें महिलाएं और बच्चे भी हैं.
रिपोर्टों के मुताबिक मारे गए लोगों में ज़्यादातर विद्रोहियों के लड़ाके हैं जो अपनी तनख़्वाह लेने के लिए इकट्ठा हुए थे.

इमेज स्रोत,
राजधानी सना के केंद्रीज तहरीर इलाके में चार धमाकों से मुख्यालय बुरी तरह हिल गया जबकि में नज़दीकी घरों को भी नुक़सान पहुँचा.
विद्रोहियों ने स्कड मिसाइल दागी
सऊदी अरब मार्च से यमन पर हवाई हमले कर रहा है. सऊदी अरब की कार्रवाई को अमरीका का समर्थन प्राप्त है.
पिछले कुछ दिनों से यमन में हिंसा में बढ़ोत्तरी हुई है. हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब पर एक स्कड मिसाइली दागी जिसे सऊदी सेना ने ध्वस्त कर दिया.

इमेज स्रोत, Reuters
अगले हफ़्ते संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में दोनों पक्षों के बीच वार्ता होने वाली है और दोनों पक्ष इसके लिए राज़ी हैं.
यमन में जारी संघर्ष में अब तक 2000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
हूती विद्रोहियों ने पिछले साल सितंबर में राजधानी सना पर क़ब्ज़ा किया था. इसके बाद से देश के बाक़ी हिस्सों में भी उन्होंने बढ़त हासिल की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













