सना में हवाई कार्रवाई से 36 की मौत, 100 घायल

इमेज स्रोत, AFP
सऊदी समर्थित गठबंधन सेना के लड़ाकू विमानों ने यमन की राजधानी सना में गोलाबारी की है.
अधिकारियों के अनुसार इस हमले में 36 लोगों के मारे जाने की आशंका है, साथ ही क़रीब 100 लोग घायल हुए हैं.
ख़बरों के अनुसार यह गोलाबारी एक गोदाम में हुई जहां पहले से ही हथियार रखे हुए थे. ख़बरों के अनुसार सऊदी सीमा के नज़दीक उत्तरी प्रांत हज्जाह में भी हवाई कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
इसमें कम से कम 40 लोगों के मारे जाने की ख़बर है, जिसमें से अधिकतर आम नागरिक हैं.
एक स्थानीय निवासी ने आरोप लगाया, ''हूथी विद्रोही इस इलाके से देश की सीमा पर गोलीबारी कर रहे थे. लेकिन गठबंधन सेना के लड़ाकू विमानों ने उनको मारने की जगह हम पर ही बम गिरा दिए.''
मुख्यालय को बनाया निशाना
हज्जाह में हुई गोलाबारी के बाद लड़ाकू विमानों ने सना में विशेष सुरक्षा बलों के मुख्यालय को भी निशाना बनाया. विद्रोही नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने मरने वाले सैनिकों की संख्या की पुष्टि की है.
हालांकि हमले में बचने वाले एक सैनिक ने आशंका जताई है कि मारे गए लोगों में से कई आम नागरिक भी हो सकते हैं.
बंद हो रहे हैं अस्पताल

इमेज स्रोत, EPA
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ मार्गरेट चेन के अनुसार पिछले दो महीनों से चल रही हवाई कार्रवाई में दो हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है और क़रीब आठ हज़ार लोग घायल हुए हैं.
साथ ही कऱीब 75 लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें तुरंत चिकित्सा की ज़रूरत है.
उन्होंने कहा, ''देशभर में मौजूद अस्पताल अपने आपातकालीन आॅपरेशन रूम और आईसीयू बंद कर रहे हैं. उनके पास कर्मचारी और जेनरेटर चलाने के लिए ईंधन ही नहीं है.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












