'खून को ख़ून से नहीं पानी से धोया जाता है'

इमेज स्रोत, EPA
- Author, देवांशु गौड़
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के 'चरमपंथ से निपटने के लिए चरमपंथ' का इस्तेमाल करने के बयान पर पाकिस्तानी मीडिया में तूफान खड़ा हो गया है.
पाकिस्तान में सबसे ज़्यादा बिकने वाले उर्दू अख़बार 'जंग' ने लिखा है, ''करांची से लेकर ख़ैबर तक होने वाली सारी चरमपंथी गतिविधियों में भारत का हाथ है.''

इमेज स्रोत, RAVINDER SINGH ROBIN
पश्तो अख़बार 'वहादत' ने चेतावनी दी है कि अगर भारत पाकिस्तान में अस्थिरता फैलाना चाहता है तो भारत को भी आंतरिक अशांति का सामना करना पड़ेगा.
'संयुक्त राष्ट्र में जाएँ'

इमेज स्रोत, Reuters
अंग्रेजी अख़बार 'पाकिस्तान ओबर्ज़र्वर' ने सलाह दी- "भारत सरकार में कोई पर्रिकर को यह समझाये कि खून को खून से नहीं पानी से ही धोया जा सकता है."
वहीं उर्दू अख़बार 'एक्सप्रेस' ने कहा है कि पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र में भारत के रक्षा मंत्री के धमकी भरे बयान की शिकायत करनी चाहिए ताकि दुनिया को पता चल सके कि क्षेत्र में चरमपंथ कौन फैला रहा है."

इस बीच भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मनोहर पर्रिकर के बयान का बचाव करते हुए कहा, "जो बोओगे वही काटोगे. पाकिस्तान वही झेल रहा है जो उसने खड़ा किया है. पूरी दुनिया जानती है कि आतंकवाद कौन फैला रहा है."
<bold>(बीबीसी मॉनिटरिंग की अन्य <link type="page"><caption> ख़बरों को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/monitoring" platform="highweb"/></link>. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की<link type="page"><caption> ख़बरें ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पर भी</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पढ़ सकते हैं. बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>









