सऊदी राजकुमार ने दान में दिए 32 अरब डॉलर

इमेज स्रोत, AFP
सऊदी अरब के राजकुमार अल वलीद बिन तलाल ने अपनी 32 अरब डॉलर की संपत्ति दान करने की घोषणा की है.
साठ साल के राजकुमार अल वलीद दुनिया के सबसे धनी लोगों में से एक हैं.
उन्होंने कहा कि वो बिल और मिलिंडा गेट्स की ओर से स्थापित गेट्स फ़ाउंडेशन से प्रभावित है.
पैसे का उपयोग
इस पैसे का उपयोग सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देने, महिला सशक्तिकरण और प्राकृतिक आपदा के समय तेज़ी से राहत पहुंचाने के लिए किया जाएगा.

इमेज स्रोत, AP
राजकुमार अल वलीद के इस क़दम की सराहना करते हुए बिल गेट्स ने कहा कि यह दुनिया भर में परोपकार के काम में लगे लोगों को प्रेरणा देगा.
अमरीका पत्रिका फ़ोर्ब्स की दुनिया के सबसे धनी लोगों को सूची में राजकुमार अल वलीद का नाम 34वें नंबर है.
यह पैसा राजकुमार के संगठन अल वलीद फ़िलैंथ्रॉपीस को दिया जाएगा. इस संगठन को वो पहले ही साढ़े तीन अरब डॉलर दान कर चुके हैं.
किसी सरकारी पद पर काम न करने वाले राजकुमार निवेश करने वाली संस्था किंगडम होल्डिंग के प्रमुख हैं.
कमाई का ज़रिया
इस कंपनी के पास दी फ़ोर सीज़न्स, फ़ेयरमांड और राफेल जैसे होटल के साथ-साथ न्यूज़ कार्प, सिटिग्रुप, ट्विटर और ऐपल में हिस्सेदारी है.

उन्होंने एक बयान में कहा, '' परोपकार एक व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी है, जिसे मैंने तीन दशक पहले शुरू किया था. यह इस्लाम का मूलभूत तत्व है.''
राजकुमार अल वलीद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके इस क़दम से सांस्कृतिक समझ बढ़ाने, समुदायों के विकास, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के विकास, प्राकृतिक आपदा के समय तेज़ी से मदद पहुँचाने और दुनिया को और अधिक उदार बनाने में मदद मिलेगी.
राजकुमार अल वलीद ने अपनी संपत्ति दान करने की घोषणा रमजान के पवित्र महीने में की है, जब मुसलमानों को ज़रूरतमंदों की मदद और परोपकार के लिए प्रेरित किया जाता है.
उन्होंने कहा कि दान की यह रकम कुछ सालों में दी जाएगी और बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी इस पर नज़र रखेंगे, जिसके वो अध्यक्ष हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












