डिज़्नी ने लगाई सेल्फी स्टिक पर पाबंदी

इमेज स्रोत,
डिज़्नी ने दुनिया भर में अपने थीम पार्कों में सुरक्षा कारणों से सेल्फी स्टिक पर पाबंदी लगा दी है. डिज़्नी वर्ल्ड कंपनी ने इसकी पुष्टि की है.
डिज़्नी पार्कों में राइड्स के दौरान इस स्टिक के इस्तेमाल पर पहले से ही मनाही थी. अब इसे पार्क में लाने पर भी पाबंदी होगी.
कंपनी के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया, "सेल्फ़ी स्टिक की लंबी रॉड हमारे मेहमानों और कलाकारों की सुरक्षा के लिए ख़तरा बनती जा रही है."
अमरीका के डिज़्नी पार्कों में ये पाबंदी मंगलवार से लागू हो जाएगी. पेरिस और हॉन्गकॉन्ग में इसे बुधवार से लागू किया जाएगा.
दुर्घटनावश

इमेज स्रोत,
सेल्फी स्टिक धातु की लंबी रॉड होती है जिसपर स्मार्टफोन और कॉम्पैक्ट कैमरा लगा होता है. इससे वाइड एंगल से फोटो लेने में सुविधा होती है.
इस बात की आशंका जताई जाती रही है कि यदि सेल्फी लेने के दौरान दुर्घटनावश कोई गलती हो जाए तो स्टिक से चोट भी लग सकती है.
राइडिंग के दौरान भी स्टिक से खतरा होता है क्योंकि इसकी लंबी रॉड गाड़ी से बाहर निकली होती है जिससे राइड के लिए बनाई गई व्यवस्था से इसके उलझने की आशंका बनी रहती है.
इससे पहले भी कई जगह सेल्फी स्टिक पर पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं.

इमेज स्रोत, AFP
विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के दौरान, कई फुटबॉल क्लबों, नेशनल गैलरी, द ऑल इंग्लैंड टेनिस एंड क्रिकेट क्लब में सेल्फी स्टिक के प्रयोग पर पाबंदी है.
अमरीका में इस महीने की शुरुआत में हुए ऐपल कंपनी के सालाना डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी डेवेलपर्स कांफ्रेंस में भी इसपर रोक थी.
<bold>(यदि आप बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो करने के लिए इस लिंक पर जाएं.)</bold>












