इक्कीस साल बाद रवांडा में आएँगे शेर

रवांडा शेर

इमेज स्रोत, Michael Nichols National Geographic Creative

रवांडा के वन्य जीवन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रवांडा में इक्कीस साल बाद शेरों की वापसी होगी.

वर्ष 1994 के नर संहार के दौरान इस देश से शेर बिल्कुल खत्म हो गए थे.

अब दो नर और पांच मादा शेर दक्षिण अफ्रीका के क्वाज़ुलू नटाल से रवांडा भेजे जा रहे हैं.

सोमवार को ये शेर रवांडा पहुंच जाएंगे.

वन संरक्षण के लिए अहम

रवांडा

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ्रीका से भेजे जाएंगे ये शेर

इन्हें अकागेरा नेशनल पार्क में छोड़ दिया जाएगा.

अधिकारियों का कहना है कि शेरों का वापस रवांडा आना इस नेशनल पार्क और देश के वन संरक्षण के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व कदम है.

1994 के नर संहार के बाद बहुत से बेघर लोग इस पार्क में ही बस गए थे.

वहां बसने के बाद लोगों ने अपने जानवरों को बचाने के लिए या तो शेरों को पार्क से भगा दिया था या मार डाला था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>