चीनः धान के खेतों में 3डी आर्ट का नज़ारा

चीन

इमेज स्रोत, Other

चीन के धान के खेतों में 3डी चित्रकारी का नज़ारा देखकर कोई भी हैरान हो सकता है.

चीन के उत्तर पूर्वी प्रांत लियाओनिंग में किसानों ने 3डी जैसा नज़ारा पैदा करने के लिए अलग अलग रंग और धान की अलग अलग किस्मों का इस्तेमाल किया.

चीन

इमेज स्रोत, Other

ये खेत शेनयांग शहर में स्थित थीम पार्क का हिस्सा हैं. यहां शादी विवाह और पर्यटकों के लिए कैंपिंग ट्रिप का भी आयोजन होता है.

असल में चीन के मूल निवासी <link type="page"><caption> शीबो</caption><url href="https://en.wikipedia.org/wiki/Sibe_people" platform="highweb"/></link> किसान हर साल पारम्परिक रूप से खेतों में इस तरह धान लगाते हैं कि उनमें एक खास पैटर्न दिखता है.

चीन

इमेज स्रोत, Other

खेतों में कलात्मक तरीक़े से धान लगाने का एक और मक़सद होता है, शुभकामनाओं के लिए प्रार्थना करना.

चीन

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, यह चित्रकारी चीन की मिथकीय देवी नाझा की है.

पिछले साल इन किसानों ने मशहूर जगहों, जानवरों और इंसानों को दिखातीं 13 कलाकृतियां बनाई थीं.

यहां तक कि इन खेतों में चीनी देवता नेझा का चित्र भी उकेरने की कोशिश होती है.

चीन

इमेज स्रोत, Other

अधिकारियों को उम्मीद है कि इस साल का ये खास 3डी राइस आर्ट अधिक से अधिक टूरिस्टों को शेनयांग शहर आने के लिए आकर्षित करेगा.

धान के खेतों में दुनिया में की गई अबतक की सबसे बड़ी चित्रकारी के लिए 2012 में ये किसान विश्व रिकॉर्ड भी बना चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>