'चोट खाए पति' के वीडियो ने बनाया मूर्ख

इमेज स्रोत, Other
- Author, बीबीसी ट्रेंडिंग
- पदनाम, क्या लोकप्रिय है और क्यों
पत्नी से धोखा खाए एक व्यक्ति की अपनी पत्नी के ख़िलाफ़ बदले सी दिखने वाली कार्रवाई, आखिरकार जर्मनी की एक क़ानूनी कंपनी के प्रचार का हथकंडा निकला.
हालांकि यह अलग होने वाले और चोट खाए एक 'पति' की कहानी लगती है.
हाल ही में जर्मनी के मार्टिन नाम के तलाक़ लिए व्यक्ति ने खुद को अपने घर के सभी सामानों को आधा काटते हुए रिकॉर्ड किया और फिर इन्हें वेबसाइट ईबे पर बेचने के लिए डाल दिया.
दिलचस्प बात यह है कि इंटरनेट और इंटरनेशनल मीडिया- माशाबेल और अमरीका में फ़ॉक्स न्यूज़ से लेकर रूस का आरटी और ईरान के प्रेस टीवी तक ने जर्मनी से आने वाली तलाक़ की इस अनोखी दास्तां को अपने यहां जगह दी.
वायरल हुआ वीडियो

इमेज स्रोत,
अपने मोबाइल फ़ोन, फर्नीचर, टेलीविज़न सेट और कार को आधा काटे जाते हुए इस वीडियो को यूट्यूब पर 50 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो का शीर्षक है ‘फॉर लॉरा,’ और इसके शुरू में ही लिखा गया है, “बारह शानदार सालों के लिए शुक्रिया लॉरा!!! तुमने वाकई आधा ही पाया, मेरी जगह लेने वाले को शुभकामनाएं.”
इस व्यक्ति ने ईबे पर इस तरह के आधे कटे 16 सामानों को बिक्री के लिए भी डाल दिया जिसमें एक आधी साइकिल और एक आधा आईफ़ोन भी शामिल था.
लेकिन बाद में पता चला कि यह सारा स्टंट, जर्मन बार एसोसिएशन के एक इनफॉर्मेशन पोर्टल का किया धरा था.
'फ़र्ज़ी कहानी'
वकीलों के इस संगठन ने अपनी वेबसाइट पर स्वीकार किया है कि वो पति और उसकी कहानी, दोनों फ़र्ज़ी थी.
एसोसिएशन के अनुसार, “इसके पीछे विचार था एक ऐसी समस्या की ओर इशारा करना जो केवल जर्मनी में ही नहीं है, यानी बहुत कम जोड़े ही होते हैं जो संभावित अलग होने को लेकर सावधानी बरतते हैं, उदाहरण के लिए मैरिज कॉन्ट्रैक्ट.”

इमेज स्रोत,
इसमें कहा गया है, “इसीलिए तलाक़ की घटनाएं कड़वाहट में तब्दील हो जाती हैं और इस कारण न केवल कार और फर्नीचरों की शामत आ जाती है बल्कि इनका असर बच्चों पर भी पड़ता है.”
एसोसिएशन ने हर उस व्यक्ति से माफ़ी मांगी है, जिन्हें तलाक़ के क़ानून को प्रकाश में लाने से परेशानी हुई है.
साथ ही यह भी कहा गया है, “उम्मीद है कि कम से कम आपको मज़ा आया होगा.”
हालांकि ईबे पर ये सामान मौजूद हैं और जल्द ही इनकी नीलामी की जाएगी और इससे मिले धन को सामाजिक कल्याण के कामों पर खर्च किया जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












