जापानः हज़ारों सैनिकों को श्रद्धांजलि

इमेज स्रोत, Reuters

दूसरे विश्व युद्ध के खत्म होने की 70वीं बरसी के मौके पर जापान के ओकिनावा द्वीप में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

युद्ध के दौरान हुए तीन महीने के गंभीर संघर्ष में मारे गए लाखों सैनिकों और नागरिकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इनमें से अधिकांश जापानी थे.

हजारों की संख्या में श्रद्धांजलि देने वालों में जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे सहित अमरीका की कई सम्मानित हस्तियां भी शामिल हैं.

ओकिनावा 45 हजार अमरीकी सैनिकों की मेज़बानी कर रहा है.

इमेज स्रोत, Reuters

जापान के साथ लंबे समय से चल रहे सुरक्षा समझौते के तहत ओकिनावा में हजारों अमरीकी सैनिक मौजूद हैं.

दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान ओकिनावा पर अमरीकी आक्रमण के बाद से ही इस द्वीप पर अमरीकी सेना की मौजूदगी बनी हुई है.

इमेज स्रोत, Getty

ओकिनावा द्वीप पर लगभग 82 दिन चले संघर्ष में ओकिनावा के एक लाख नागरिकों और 80 हजार जापानी सैनिकों की मौत हो गई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>