पहला विश्व युद्ध: सिख सैनिकों का साहस

    • Author, दलजीत अमी
    • पदनाम, पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

प्रथम विश्व युद्ध में भारत के बहुत सारे सैनिक ब्रितानी फ़ौज का हिस्सा बन कर विदेशों में लड़ने गए थे.

उस दौर के सिख सैनिकों की कहानी, तस्वीरों की जुबानी देखिए. ये तस्वीरें पंजाब डिजिटल लाइब्रेरी ने डिजिटाइज़ की हैं.

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान पंजाब के सैनिक

इमेज स्रोत, PUNJAB DIGITAL LIBRARY

पंजाब अंग्रेज़ों के लिए भर्ती के लिहाज से अहम राज्य था. जहां कहीं भी प्रथम विश्व युद्ध लड़ा गया सिख फौजी ब्रितानी फौज का हिस्सा बनकर वहां मौजूद रहे. 'फर्स्ट राजिंदर सिख इन्फैंट्री' के घायल सैनिक गल्लिपोली के एलेक्ज़ेंड्रिया अस्पताल के बाहर खड़े हैं. गल्लिपोली में ऑटोमन साम्राज्य (आधुनिक तुर्की) के ख़िलाफ़ एलाइड फोर्सेज़ ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जंग लड़ी. एलाइड फोर्सेज़ की यह मुहिम समुद्र और ज़मीन पर नाकामयाब रही.

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान पंजाब के सैनिक

इमेज स्रोत, PUNJAB DIGITAL LIBRARY

बॉम्बे की बंदरगाह पर पटियाला रियासत की फ़ौज समुद्री जहाज़ में सवार होती हुई. तस्वीर में घोड़े हैं और बैलगाड़ियाँ हैं. सवाल है कि ये घोड़े और बैलगाड़ियाँ सामान छोड़ने आए थे या फिर फ़ौज के साथ गए थे. घोड़ों की गिनती से लगता है कि ये भी इस मुहिम का हिस्सा थे.

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान पंजाब के सैनिक

इमेज स्रोत, PUNJAB DIGITAL LIBRARY

घर के बड़े अपने लड़के को तांगे तक छोड़ने आए हैं जो तस्वीर में नहीं हैं. यह लड़का ब्रितानी फ़ौज में भर्ती हो चुका है और जंग लड़ने जा रहा है. इस लड़के की पोती का पति ये तस्वीर लेकर पंजाब डिजिटल लाइब्रेरी के पास आया था. पंजाब डिजिटल लाइब्रेरी से इसमें शामिल लोगों के नाम खो गए. यह तस्वीर 1914 में पंजाब के होशियारपुर ज़िले के किसी गाँव में खींची गई थी.

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सिख सैनिक

इमेज स्रोत, PUNJAB DIGITAL LIBRARY

प्रथम विश्व युद्ध में इंग्लैंड ने सैनिकों की तस्वीरों के पोस्ट कार्ड छापे. इन कार्डों को संक्षिप्त संदेश घर भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता था. इस कार्ड पर घर का पता और पत्र लिखने के लिए तस्वीर का दूसरा पहलू इस्तेमाल होता था. सैनिकों का संदेश तो लिखा जाना है पर सरकार का संदेश पहले ही छपा हुआ है. यह सैनिकों के घरों में उनकी बहादुरी की कहानियाँ अंग्रेज़ी में बताता था.

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान पंजाब के सैनिक

इमेज स्रोत, PUNJAB DIGITAL LIBRARY

पोस्ट कार्ड पर इस कार्ड को छापने का उद्देश्य दर्ज है. साथ ही इसको छापने वाले से लेकर तस्वीर खींचने के बंदोबस्त की तफ्सील भी दी गई है. इस तफ्सील से अंदाज़ा होता है कि कार्ड को छापने का काम युद्ध स्तर पर हो रहा था. संभव है कि हर रेजिमेंट को ध्यान में रख कर ये कार्ड छापे जाते हों.

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान पंजाब के सैनिक

इमेज स्रोत, PUNJAB DIGITAL LIBRARY

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सिख फौजियों को तकरीबन हर मोर्चे पर भेजा गया. तस्वीर में सिख फौजी फ्रांस में युद्ध के मोर्चे की तरफ मार्च कर रहे हैं. ये तस्वीर एक पोस्ट कार्ड पर छपी है.

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान का एक पोस्ट कार्ड

इमेज स्रोत, PUNJAB DIGITAL LIBRARY

यह पोस्ट कार्ड एक पत्र के रूप में दो दिसंबर 1915 को भेजा गया है जिसका पता कार्ड पर लगी डाकखाने की मोहर से लगता है.

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान पंजाब के सैनिक

इमेज स्रोत, PUNJAB DIGITAL LIBRARY

सिख फौजियों की घुड़सवार टुकड़ी युद्ध क्षेत्र की तरफ मार्च करती हुईं. इस तस्वीर पर पाँच अक्तूबर 1914 की तारीख हाथ से दर्ज की गई है. लिहाजा यह तस्वीर पहले की खींची हुई लगती है.

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान का एक पोस्ट कार्ड

इमेज स्रोत, PUNJAB DIGITAL LIBRARY

इस पोस्टकार्ड की तस्वीर डिज़ाइन की गई है. तस्वीर का नाम बताता है कि प्रथम विश्व युद्ध में लड़ रहे सैनिकों का उत्साह कायम रखने के लिए उन्हें अलग-अलग ढंग से सम्मानित किया जा रहा था. इस तरह डिज़ाइन किए गए पोस्ट कार्ड से पता चलता है कि उस वक्त एलाइड फोर्सेज़ के लिए सिख सैनिकों की क्या अहमियत थी.

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान पंजाब के सैनिक

इमेज स्रोत, PUNJAB DIGITAL LIBRARY

इस तस्वीर में भारतीय सैनिक फ्रांस में अपने घोड़ों की सेवा में लगे है. हालांकि बॉम्बे बंदरगाह की तस्वीर बाद की है पर यह तस्वीर उसके बारे में कुछ बताती है.

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान पंजाब के सैनिक

इमेज स्रोत, PUNJAB DIGITAL LIBRARY

पटियाला इन्फैंट्री की टुकड़ी येरूशलम में रेलवे के पुल पर पहरा दे रही है. दुश्मन सेना ने पीछे हटते समय इस पुल को उड़ा दिया था. टूटे हुए पुल का कुछ हिस्सा नीचे पड़ा है.

'री इंस्टीट्यूट फॉर साउथ एशियन रिसर्च एंड एक्सचेंज' और 'पंजाब डिजिटल लाइब्रेरी' ने मिलकर दक्षिण एशिया भर से लोगों की व्यक्तिगत और सार्वजानिक संग्रहों से तस्वीरें लेकर 'लिव्ड स्टोरीज एवरीडे लाइव्स' नाम से एक प्रदर्शनी का आयोजन किया.

इस प्रदर्शनी को 18 से 20 जुलाई 2013 के बीच पंजाब के लुधियाना ज़िले के दाउदपुर गांव में लगाया गया था. पंजाब के किसी गांव में ऐसी प्रदर्शनी बिलकुल नई बात थी.

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>