न्यूज़ अलर्ट: आसाराम की ज़मानत पर फ़ैसला

इमेज स्रोत, AFP
शनिवार को जिन ख़बरों पर नज़रें रहेंगी उनमें धार्मिक गुरु आसाराम की ज़मानत अर्ज़ी पर फ़ैसला और ब्रिटेन में सरकारी ख़र्चों में कटौती के ख़िलाफ़ प्रदर्शन अहम हैं.
जोधपुर की अदालत धार्मिक गुरु आसाराम की ज़मानत अर्ज़ी पर आज फ़ैसला सुना सकती है.
यौन उत्पीड़न के आरोपों में 73 वर्षीय आसाराम जोधपुर की जेल में बंद हैं.
शुक्रवार को भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने उनकी ज़मानत अर्ज़ी के लिए पैरवी की थी.
इसके बाद जज ने ज़मानत पर फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था.

इमेज स्रोत, Getty
योग दिवस की तैयारियां
दिल्ली में योग दिवस की तैयारियों की वजह से राजपथ के आसपास लगभग 47 इमारतों में स्थित सभी सरकारी दफ़्तर आज दोपहर एक बजे से बंद कर दिए जाएंगे.

इमेज स्रोत, EPA
ब्रिटेन में ख़र्चों में कटौती के ख़िलाफ़ लोग आज 'बैंक ऑफ इंग्लैंड' के बाहर प्रदर्शन करने वाले हैं.
प्रदर्शनकारी अगले तीन साल के दौरान जनकल्याण योजनाओं पर ख़र्चों में भारी कटौती की योजना का विरोध कर रहे हैं.
मध्य पूर्व में शांति पर चर्चा

इमेज स्रोत, AP
फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरां फाबियुस आज मिस्र, फ़लस्तीनी और अन्य अरब अधिकारियों से मिल रहे हैं.
मध्य पूर्व में शांति बहाली की प्रक्रिया इस बैठक का प्रमुख एजेंडा है.

इमेज स्रोत, AFP
म्यांमार में विपक्षी दल नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की अध्यक्ष ऑन सान सू ची अपने दल की दो दिवसीय बैठक को आज संबोधित करेंगी.
नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी म्यांमार में आम चुनावों की तैयारी कर रही है.
इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सिरीज़ का पांचवां और आख़िरी मैच आज भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से चेस्टर्ली स्ट्रीट में खेला जाएगा.
अभी तक दोनों टीमें सिरीज़ में 2-2 की बराबरी पर है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













