अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख का भाषण
जिन ख़बरों पर आज नज़र रहेगी उनमें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख का भाषण, विश्व स्वास्थ्य संगठन का मर्स पर ब्योरा और यमन सरकार और विद्रोहियों के बीच बातचीत अहम हैं.

इमेज स्रोत, AFP
- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख क्रिस्टीन लैगार्ड आज ब्रसेल्स में यूरोज़ोन के विदेश मंत्रियों को संबोधित करेंगी.
लग्ज़मबर्ग में यूरोज़ोन के विदेश मंत्रियों के साथ उनकी ग्रीस के क़र्ज़ संकट पर महत्वपूर्ण बातचीत होने वाली है.
मर्स पर विश्व स्वास्थ्य संगठन

इमेज स्रोत, AP
- विश्व स्वास्थ्य संगठन जेनेवा में मिडल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम यानी मर्स पर एक विवरण पेश करेगा.
इस बीमारी से दक्षिण कोरिया में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

इमेज स्रोत, EPA
- जेनेवा में यमन और ईरान समर्थित विद्रोहियों के बीच संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में शुरू हुई शांति वार्ता तीसरे दिन भी जारी है.
विद्रोही, अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त यमन सरकार से समझौता करने से इनकार कर रहे हैं.
हूती विद्रोहियों का आरोप है कि यमन की सरकार अपना एजेंडा उन पर थोपने की कोशिश कर रही है.
इसराइल अरब कला संग्रहालय
- इसराइली शहर सख्निन में अरब-इसराइली समकालीन कला के संग्रहालय का उद्घाटन हो रहा है.
ये अपनी तरह का पहला संग्रहालय है जिसमें इसराइल और अरब कला की मिली-जुली कृतियों का प्रदर्शन होगा.
श्रीलंका और पाकिस्तान का टेस्ट

इमेज स्रोत, AP
- श्रीलंका के गॉल स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच की शुरुआत होगी.
वर्ष 2006 से पाकिस्तान ने श्रीलंका में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है.
इस बार जीत के लिए पाकिस्तान की टीम एड़ी चोटी का ज़ोर लगाने को तैयार है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













