फ़र्ज़ी डिग्री मामले में तोमर से पूछताछ

इमेज स्रोत, PTI
फ़र्ज़ी डिग्री के मामले में पुलिस ने दिल्ली के पूर्व क़ानून मंत्री जितेंद्र तोमर से अपनी पूछताछ जारी रखी है.
पिछले दो दिनों से पुलिस ने उन्हें फ़ैज़ाबाद में रखा था जहां उनसे उनकी स्नातक की डिग्री की सत्यता को लेकर सवाल जवाब जारी रहे.
दिल्ली पुलिस उन्हें बिहार के मुंगेर ले जा सकती है. तोमर के दावे के मुताबिक़ उन्होंने तिलका मांझी विश्वविद्यालय से क़ानून की डिग्री हासिल की थी.
दिल्ली के पूर्व मंत्री चार दिनों की पुलिस रिमांड पर हैं. उन्होंने डिग्री मामले में गिरफ़्तारी के बाद पद से इस्तीफ़ा दिया था.
भारती के ख़िलाफ़ एफ़आईआर

इमेज स्रोत, PTI
दिल्ली से ही जुड़े एक दूसरे मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के ख़िलाफ़ घरेलू हिंसा के मामले में पुलिस एफ़आईआर दर्ज कर सकती है.
भारती की पत्नी लिपिका ने कल पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले में दिल्ली पुलिस की वीमेन सेल जांच कर रही है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि बाद में लिपिका को चोटों की जांच के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में ले जाया गया.
रूपर्ट मर्डोक के बाद कौन?

इमेज स्रोत, AP
रूपर्ट मर्डोक 21st सेंचूरी फॉक्स के मुख्य कार्यकारी का पदभार छोड़ने जा रहे हैं. ये ज़िम्मेदारी वो अपने बेटे जेम्स को सौंपेंगे.
ये ख़बर कंपनी की अगले हफ़्ते होनेवाली बोर्ड मीटिंग के पहले लीक हो गई है.
जेम्स मर्डोक का नाम ब्रिटेन के न्यूज़ ऑफ़ द वर्ल्ड अख़बार और फ़ोन हैकिंग के मामले में काफ़ी उछला था.
कहा जा रहा था कि ये कंपनी में उत्तराधिकार के मामले पर असर डालेगा.
भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच

इमेज स्रोत, Getty
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल फ़तुल्लाह में जारी रहेगा.
कल मैच में बारिश की वजह से बाधा आई थी. बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में भारत ने अबतक विकेट गंवाए 239 रन बनाए हैं.
भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.
सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने शानदार पारी खेलते हुए पहले दिन ही 150 रन बनाए लिए थे.
कप्तान के रूप में विराट कोहली का यह पहला आधिकारिक टेस्ट दौरा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












