न्यूज़ अलर्ट: सीबीएसई की याचिका पर सुनवाई

आज जिन ख़बरों पर नज़र है उनमें एआईपीएमटी मामले में सीबीएसई की याचिका पर सुनवाई और रूसी राष्ट्रपति पुतिन और ग्रीस के प्रधानमंत्री अलेक्सिस सिप्रास की मुलाकात अहम है.

सुप्रीम कोर्ट

इमेज स्रोत, AFP

प्री मेडिकल प्रवेश परीक्षा विवाद

ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट यानी एआईपीएमटी दोबारा कराने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को CBSE की याचिका पर सुनवाई होगी.

इससे पहले, एआईपीएमटी का पर्चा लीक होने पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को चार हफ्तों के भीतर प्रवेश परीक्षा दोबारा कराने के लिए कहा था.

इस पर सीबीएसई ने तर्क दिया था कि इतने कम समय में परीक्षा दोबारा कराना संभव नहीं है.

पुतिन और सिप्रास

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, रूसी राष्ट्रपति पुतिन और ग्रीक प्रधानमंत्री सिप्रास

सेंट-पीटर्सबर्ग में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ग्रीस के प्रधानमंत्री अलेक्सिस सिप्रास से मुलाक़ात करने वाले हैं.

इस मुलाक़ात के दौरान दोनों देशों के बीच ग्रीस में एक संयुक्त गैस पाइपलाइन निर्माण समझौते पर दस्तखत होने की संभावना है.

बॉब ह्यूइट की याचिका पर सुनवाई

बॉब ह्यूइट

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियाई मूल के टेनिस चैंपियन बॉब ह्यूइट

ऑस्ट्रेलियाई मूल के पूर्व टेनिस चैम्पियन बॉब ह्यूइट की याचिका पर प्रिटोरिया की अदालत में शुक्रवार से सुनवाई शुरू हो रही है.

बॉब ह्यूइट को हमले और बलात्कार के मामले में अदालत ने पिछले ही महीने छह साल की सज़ा सुनाई थी.

ग्लोबल सिक्योरिटी फोरम

डेविड कैमरन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन केप्रधानमंत्री डेविड कैमरन

स्लोवाकिया की राजधानी ब्रतिस्लावा में सालाना ग्लोबल सिक्योरिटी फोरम की बैठक शुरू हो रही है.

इसमें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन समेत कई प्रमुख नेता हिस्सा ले रहे हैं. फोरम में, रूस और चरमपंथ विषय पर चर्चा होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>