ललित मोदी पर बयान दे सकती हैं सुषमा

इमेज स्रोत, PTI
जिन ख़बरों पर आज हमारी नज़र रहेगी.
आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को ट्रैवल डॉक्यूमेंट दिलाने में मदद करने के आरोप में फंसी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज बयान दे सकती हैं.
इस विवाद के सामने आने के बाद उन्होंने केवल ट्वीट के ज़रिए अपनी सफाई पेश की है.
कांग्रेस ने उन पर हमला तेज़ करते हुए उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की है.
राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में

इमेज स्रोत, Reuters
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. वह लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं.
कल से शुरू हुई इस पैदल यात्रा में वह किसानों और आदिवासियों से मिल रहे हैं.
ट्रंप करेंगे ऐलान

इमेज स्रोत, REUTERS
अमरीका के अरबपति कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप आज अहम ऐलान करने वाले हैं.
माना जा रहा है कि वह 2016 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनावो में अपनी उम्मीदवारी पेश कर सकते हैं.
यमन संघर्ष

इमेज स्रोत, Reuters
जेनेवा में यमन संघर्ष के मुद्दे पर वार्ता फिर शुरू होगी. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सभी पक्षों से तुरंत मानवीय संघर्षविराम लागू करने के लिए कहा है.
विद्रोहियों का प्रतिनिधिमंडल इस उच्च स्तरीय वार्ता के लिए जेनेवा नहीं पहुँच पाया था.
इस्लामिक सहयोग संगठन आज सऊदी अरब की राजधानी जेद्दा में यमन संघर्ष के मुद्दे पर आपात बैठक करेगा जिसमें यमन के निर्वासित राष्ट्रपति आबेदरब्बू मंसूर हादी भी शामिल होंगे.
चाड में हमले

इमेज स्रोत, Reuters
पश्चिमी अफ़्रीकी देश चाड की राजधानी जामेना सोमवार को हुए दो आत्मघाती हमलों के बाद सतर्क है.
इन हमलों में कम से कम 23 लोगों की मौत हुई है और सरकार ने इनके आरोप चरमपंथी संगठन बोको हराम पर लगाए हैं.
चाड बोको हराम के ख़िलाफ़ लड़ाई में शामिल है. चाड के हालात पर भी रहेगी हमारी नज़र.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












