भूमि बिल पर राहुल भाजपा को घेरने की कोशिश में
जिन ख़बरों पर आज नज़र है उनमें राहुल गांधी की भूमि बिल के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ यात्रा, सूडान के राष्ट्रपति ओमर अल बशीर की गिरफ़्तारी का मामला, पेरिस एयर शो और यमन में शांति कायम करने के लिए जेनेवा में बैठक अहम हैं.
राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में

इमेज स्रोत, AFP
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. वे किसानों और आदिवासियों से मिलेंगे और भूमि अधिग्रहण बिल के साथ-साथ उनके अन्य मुद्दे उठाएँगे. राहुल गांधी पिछले कई दिनों से भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश में हैं.
ग्रीस का क्या होगा?

इमेज स्रोत, Getty
ब्रसेल्स में ग्रीस और अंतरराष्ट्रीय क़र्ज़दाताओं के बीच वार्ता नाकाम रही है जिससे ग्रीस का क़र्ज़ संकट और ग़हरा गया है.
गुरुवार को यूरोज़ोन के वित्त मंत्री इस मुद्दे पर फिर बैठक करेंगे. इसी के साथ ग्रीस के क़र्ज़ चुकाने में नाकाम रहने के बाद कई नकारात्मक नतीजे हो सकते हैं. उनमें ग्रीस का यूरोज़ोन से बाहर हो जाना शामिल है.
गिरफ़्तार होंगे सूडान के राष्ट्रपति?

इमेज स्रोत, epa
अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने दक्षिण अफ़्रीका के जोहानसबर्ग में अफ़्रीकी संघ के शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए सूडान के राष्ट्रपति ओमर अल बशीर को गिरफ़्तार कर लेने के लिए कहा है.
एक दक्षिण अफ़्रीकी अदालत ने उन्हें देश से बाहर निकलने से रोकने वाले अंतरिम आदेश की समयसीमा बढ़ा दी है. आज इस मामले में सुनवाई होगी और अदालत तय करेगी कि बशीर को गिरफ़्तार किया जाए या नहीं.
तल अबयाद में संघर्ष

इमेज स्रोत, AP
कुर्द बल इस्लामिक स्टेट के क़ब्ज़े में सीरियाई शहर तल अबयाद तक पहुँच गए हैं. तुर्की की सीमा से सटे इस शहर के बाहर वे इस्लामिक स्टेट लड़ाकों का सामना कर रहे हैं.
हिंसा बढ़ने के कारण तुर्की को सीरियाई शरणार्थियों के लिए अपने दरवाज़े खोलने पड़े हैं.
जेब बुश शामिल होंगे रेस में

इमेज स्रोत, AP
अमरीका में फ़्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश आज रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं.
फिर खुलेगा दरबार चौक

इमेज स्रोत, Other
नेपाल में अप्रैल में आए भूकंप के बाद, काठमांडू का ऐतिहासिक दरबार चौक आज अधिकारिक रूप से खोल दिया जाएगा. यहां के मंदिरों और स्मारकों को भूकंप में भारी नुक़सान हुआ था.
पेरिस एयर शो
दुनिया के सबसे बड़े एयर शो में से एक पेरिस एयर शो आज से शुरू हो रहा है.
यमन पर वार्ता
जिनेवा में आज यमन के विपक्षी गुट संयुक्त राष्ट्र की प्रस्तावित शांति वार्ता में हिस्सा लेंगे. यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व में अरब गठबंधन हूती विद्रोहियों पर हमले कर रहा है. हूती विद्रोही और उनके समर्थकों ने देश के बड़े हिस्सों पर क़ब्ज़ा कर लिया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












