ग्रीस संकट: लोगों ने बैंकों से निकाले अरबों यूरो

ग्रीस

इमेज स्रोत, AP

कर्ज़ में डूबे ग्रीस के संकट का हल निकालने की कोशिशों में क़ामयाबी न मिलने के बाद यूरोपीय संघ क्षेत्र से जुड़े देशों के नेताओं का आपात सम्मेलन सोमवार को आयोजित कराया जा रहा है.

रिपोर्टों के मुताबिक ग्रीस में लोगों ने पिछले एक हफ़्ते में बैंकों से लाखों यूरो निकाल लिए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि बैंकों से करीब 2.1 अरब पाउंड निकल चुका है.

गुरुवार को यूरोज़ोन के वित्त मंत्रियों की बैठक में कोई रास्ता नहीं निकल पाया.

जून अंत तक का समय

ग्रीस के वित्त मंत्री

इमेज स्रोत, Reuters

यूरोग्रुप के प्रमुख येरून डाइसलब्लूम ने कहा कि इस मसले पर 'थोड़ी प्रगति' ज़रूर हुई लेकिन अब तक कोई समझौता नहीं हो पाया है.

अपने कर्ज़दाताओं से क़रार करने के लिए ग्रीस के पास अब दो हफ़्ते से भी कम वक़्त बचा है .

ग्रीस को कर्ज़ देने वाले देश चाहते हैं कि ग्रीस आर्थिक सुधारों पर ज़ोर देते हुए अपने ख़र्चों में भारी कटौती करे तभी उसे आर्थिक मदद मिलेगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>