इमरान फ़ारूक़ हत्याकांड में दो गिरफ़्तार

इमरान फ़ारूक़

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान में पुलिस का कहना है कि उन्होंने मुत्ताहिदा क़ौमी मूवमेंट के नेता इमरान फ़ारूक़ की हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

पाकिस्तान में मुत्ताहिदा क़ौमी मूवमेंट के नेता इमरान फ़ारूक़ की वर्ष 2010 में लंदन में हत्या कर दी गई थी.

फ्रंटियर्स कोर के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने ख़ालिद शमीम और मोहसिन अली नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

अधिकारियों के मुताबिक इन दोनों को तब गिरफ्तार किया गया जब वे अफ़ग़ानिस्तान से पाकिस्तान में दाख़िल हो रहे थे.

इमरान फ़ारूक़, मुत्ताहिदा क़ौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के संस्थापक सदस्य थे. एमक्यूएम का कराची में काफी दबदबा रहा है.

इमरान फ़ारूक़ को लंदन में वर्ष 2010 में चाक़ू मारा गया था और उनके साथ मारपीट की गई थी.

वे लंदन में निर्वासित जीवन बिता रहे थे. हत्या के इस मामले में ब्रिटेन की पुलिस पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>