पाक: एमक्यूएम कार्यकर्ता की हत्या के बाद कराची बंद

कराची बंद

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, पुलिस का कहना है कि अभी भी कई इलाकों में गोलीबारी जारी है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में सत्ताधारी दल मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के कार्यकर्ता की हत्या के बाद भड़की हिंसा में नौ लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हो गए हैं.

पुलिस का कहना है कि शहर में हिंसा उस समय शुरु हुई, जब कुछ हथियारबंद लोगों ने मंगलवार की सुबह घर में घुस कर एक राजनीतिक कार्यकर्ता और उनके भाई की हत्या कर दी.

उस घटना के बाद पूरे शहर में हिंसा भड़क उठी और कुछ अज्ञात लोगों ने शहर के कई इलाकों में वाहनों को आग लगा दी, जिसकी वजह से आम यातायात सड़कों से गायब है और दुकानें भी बंद हो गई हैं.

पुलिस के मुताबिक शहर के बलोच कॉलोनी, ख्वाजा अजमेर नगर, कोरंगी और लांढी सहित कई इलाकों में भीषण गोलीबारी हुई है जिसमें सात अन्य लोगों को मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए.

शहर में तनाव

पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में शामिल मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के कहना है कि मंगलवार की सुबह मरने वाले व्यक्ति मंसूर मुखतार और उनके भाई मसूद मुखतार उसके कार्यकर्ता थे.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी चौधरी सईद अखतर ने बीबीसी को बताया कि मंगलवार की सुबह शहर के पीआईबी कलॉनी में कुछ अज्ञात लोगों ने एक घर में घुस कर मंसूर मुखतार की हत्या कर गी जबकि उनका भाई मसूद मुखतार गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसकी बाद में मृत्यु हो गई.

पुलिस का कहना है कि अभी भी कई इलाकों में गोलीबारी जारी है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

शहर के संदेनशील इलाके में पुलिस और अर्धसैनिकबलों को तैनात कर दिया गया और शहर भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

सिंध प्रांत के अन्य शहरों हैदराबाद, टंडो मोहम्मद खान, नवाबशाह सहति कई शहरों में मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है और सड़कों पर टायर जलाए.