लंदन में पाकिस्तानी राजनेता ज़मानत पर रिहा

इमेज स्रोत, PA

ब्रिटेन में एक अहम पाकिस्तानी राजनेता को ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है.

पुलिस ने एमक्यूएम पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अनवर को मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में जारी जांच के तहत गिरफ़्तार किया था.

उन्हें पश्चिमोत्तर लंदन में उनके घर से बुधवार सुबह गिरफ़्तार किया गया और दस घंटे बाद पुलिस ने उन्हें किया है.

अल्ताफ़ हुसैन के क़रीबी हैं मोहम्मद अनवर

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, अल्ताफ़ हुसैन के क़रीबी हैं मोहम्मद अनवर

अनवर एमक्यूएम प्रमुख अल्ताफ़ हुसैन के क़रीबी माने जाते हैं. ग़ैर क़ानूनी रूप से पैसे विदेश भेजने यानी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अल्ताफ़ हुसैन के ख़िलाफ़ भी जांच चल रही है.

पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में एमक्यूएम का ख़ासा दबदबा माना जाता है.

हाल के हफ़्तों में अनवर का नाम बार बार सुर्खियों में रहा है. हत्या के मामले में मौत की सज़ा पाए एक व्यक्ति ने भी अनवर पर कई आरोप लगाए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>