आत्मघाती हमलों के बाद बुर्क़े पर पाबंदी

इमेज स्रोत, AP
मध्य अफ़्रीका के एक देश चाड ने लोगों को वैसे बुर्क़े पहनने पर रोक लगा दी है जिससे पूरा चेहरा ढँका रहता है.
सोमवार को यहां हुए दो आत्मघाती बम हमलों के बाद सरकार ने यह फ़ैसला किया.
चाड सरकार ने नाइजीरिया के चरमपंथी इस्लामी समूह बोको हराम पर इस हमले का आरोप लगाया है जिसमें 20 से अधिक लोग मारे गए.
चाड के प्रधानमंत्री ने कहा कि बुर्क़े का इस्तेमाल चरमपंथी ख़ुद को छिपाने के लिए करते हैं इसलिए सुरक्षा बल बाजार में बिकने वाले ऐसे बुर्क़े को जला देंगे जिनसे पूरा चेहरा ढँक जाता है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
हालांकि बोको हराम ने इस हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन पहले इसने चाड पर हमला करने की धमकी दी थी जब इसकी सेना ने नाइजीरिया की मदद करनी शुरू कर दी थी.
बोको हराम से निपटने की तैयारी
धार्मिक नेताओं के साथ बैठक में चाड के प्रधानमंत्री ने कहा कि बुर्क़े पर प्रतिबंध न केवल सार्वजनिक स्थलों बल्कि हर जगह लागू होगा.

इमेज स्रोत, Reuters
यह देश नाइजीरिया की सीमा से लगा हुआ है और बोको हराम जैसे संगठन से संघर्ष में चाड अहम भूमिका निभा रहा है.
अमरीका ने मंगलवार को यह घोषणा की कि वो बहुराष्ट्रीय कार्यबल के लिए 50 लाख डॉलर देगा. बहुराष्ट्रीय कार्यबल का मुख्यालय चाड में है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














