'आंखों के सामने पति का गला काटते देखा'

नाइजीरिया

इमेज स्रोत, AFP

नाइजीरिया में चरमपंथी गुट बोको हराम के कब्ज़े से छुड़ाई गई औरतों ने बताया है कि चरमपंथियों ने कई बंधकों की पत्थर मार-मारकर हत्या कर दी है.

इन महिलाओं के मुताबिक सेना जब बोको हराम के चंगुल से छुड़ाने के लिए महिलाओं के करीब पहुंचने की कोशिश कर रही थी तब चरमपंथियों ने पुरुषों और किशोर लड़कों की हत्याएं कीं.

नाइजीरिया

इमेज स्रोत, Reuters

अपनी रिहाई के एक दिन बाद इन बंधक महिलाओं ने मीडिया को बताया कि लगभग तीन सौ बंधक औरतों और लड़कियों को सांबीसा के जंगलों से बचाकर एक सरकारी कैंप ले जाया गया.

एक बंधक महिला ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि उसकी आंखों के सामने उसके पति की गला काट कर हत्या कर दी गई और उससे पहले उसके तीन बच्चों को अलग कर दिया गया.

'जबरन शादी'

इन औरतों ने बताया कि चरमपंथियों ने कई महिलाओं को जबरन शादी के लिए मजबूर किया.

उन्होंने ये भी बताया कि बोको हराम के सदस्य, बंधकों को दिन में सिर्फ़ एक बार खाना देते थे जिनमें मक्के के सूखे दाने होते थे.

नाइजीरिया

इमेज स्रोत, Reuters

इस बीच, सेना ने दावा किया है कि बोको हराम के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए उसने पिछले सप्ताह सात सौ बंधकों को आज़ाद कराया.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)