नाइजीरिया: 234 महिलाएं-बच्चे हुए आज़ाद

बोको हराम से आज़ाद कराए गए महिलाएं बच्चे

इमेज स्रोत, EPA

नाइजीरिया की सेना ने बोको हराम के चंगुल से 234 महिलाओं और बच्चों को आज़ाद कराया है.

सेना के मुताबिक बच्चों और महिलाओं को आज़ाद कराने के लिए देश के उत्तर पूर्वी हिस्से में साम्बिसा जंगलों में चरमपंथियों के ठिकाने पर अभियान चलाया गया.

इस सप्ताह की शुरुआत में सेना ने करीब 300 महिलाओं और बच्चों को आज़ाद कराया था.

पहचान के लिए छंटनी

बोको हराम के बंधक

इमेज स्रोत, Nigeria Army

नाइजीरिया की सेना ने एक ट्विट के जरिए जानकारी दी, " फ्लैश: 234 महिलाओं और बच्चों के एक अन्य दस्ते को गुरुवार को साम्बिसा जंगल में कावुरी और कोंडुगा से बचाया गया"

अभी ये जानकारी नहीं मिल सकी है कि बोको हराम से आज़ाद कराए गए लोगों में वो दो सौ लड़किया शामिल हैं या नहीं, जिन्हें अप्रैल 2014 में चिबोक के एक स्कूल से अगवा कर लिया गया था.

आज़ाद कराए गए लोगों की पहचान के लिए उनकी छंटनी की जा रही है.

13 कैंप तबाह

नाइजीरियाई सेना

सेना ने इसके पहले जानकारी दी थी कि उसने साम्बिसा जंगल में बोको हराम के 13 कैंपों को तबाह कर दिया था.

बोको हराम के 2009 में विद्रोही गतिविधियां शुरु करने के बाद से उत्तरी नाइजीरिया में हज़ारों लोग मारे जा चुके हैं.

इस साल फरवरी में नाइजीरिया की सेना ने इस्लामी चरमपंथी लड़ाकों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरु किया. इस अभियान में पड़ोसी देशों की सेनाएं भी उसका साथ दे रही हैं.

सेना ने बोको हराम के कब्जे वाले बड़े इलाके पर दोबारा अधिकार हासिल कर लिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)