200 लड़कियां, गिरफ़्त में 365 दिन

इमेज स्रोत, Reuters
नाइजीरियाई चरमपंथी समूह बोको हराम द्वारा 200 से ज्यादा लड़कियों को अगवा किए जाने के एक साल पूरे होने पर उनकी याद में कई देशों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.
नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में हर अगवा लड़की का प्रतिनिधत्व करते हुए 219 लड़कियां विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगी.
<link type="page"><caption> 'मैं दौड़ती रही और अपहर्ताओं के चंगुल से आज़ाद हुई'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/05/140509_nigeria_abduction_free_girls_tk.shtml" platform="highweb"/></link>
लंदन और वाशिंगटन में भी इसी तरह प्रदर्शन होने वाले हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
मंगलवार को एमनेस्टी इंटरनेशनल ने बताया कि पिछले साल की शुरुआत से अब तक 2000 लड़कियों और औरतों को अगवा कर रसोइया, सेक्स स्लेव और लड़ाकू बनाया गया है.
14 अप्रैल 2014 को नाइजीरिया के उत्तरी-पूर्वी इलाके चिबोक से लड़कियों को अगवा किया था, जिसके बाद दुनिया भर में इसको लेकर गुस्से की आग भड़क उठी थी.
अमरीका और चीन जैसे देशों ने भी लड़कियों को खोजने में मदद देने का वादा किया था, लेकिन आजतक उनमें से किसी का कोई पता नहीं चला है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












