नाइजीरिया अपहरणकर्ता बोको हराम से बातचीत को तैयार

नाइजेरिया अग़वा लड़कियां (फ़ाइल)

नाइजीरिया के उत्तरपूर्वी सूबे बोरनो के गवर्नर क़ासिम शेट्टिमा ने कहा है कि बोको हराम के ज़रिए जारी किए गए वीडियो में दिखाई गई सभी लड़कियों की पहचान कर ली गई है.

गुलड़क जोनाथन की सरकार के एक मंत्री तनीमू तुराकी ने कहा है कि हुकूमत बोको हराम से रिहाई के संबंध में बातचीत को तैयार है.

पश्चिमी शिक्षा के विरोधी इस संगठन ने कहा है कि वो अपने कुछ साथियों के बदले इनमें से कुछ <link type="page"><caption> लड़कियों </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/05/140505_nigeria_boko_haram_girls_sk.shtml" platform="highweb"/></link>को छोड़ने को तैयार है.

इन स्कूली छात्रों को चार हफ़्ते पहले इस्लामी चरमपंथी संगठन बोको हराम ने अग़वा कर लिया था और बाद में उनका एक वीडियो भी रिलीज़ किया गया.

बोको हराम के नेता अबुबकर शेखाउ ने सोमवार को दिए गए एक बयान में कहा है कि अग़वा की गई लड़कियों का धर्मांतरण करवा कर उन्हें मुसलमान नहीं बनवाया गया है.

हाल में जारी <link type="page"><caption> वीडियो</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/05/140512_nigeria_girls_video_an.shtml" platform="highweb"/></link> में कुछ लड़कियां हिजाब पहने दिखी थीं और वो क़ुरान की आयतें दुहरा रही थीं.

लड़कियों के अभिवावकों ने कहा कि अग़वा छात्राएं ईसाई धर्म की मानने वाली हैं. हालांकि उनमें से कुछ मुसलमान भी हैं.

तनीमू तुराकी ने कहा है कि अगर शेखाउ बातचीत को लेकर गंभीर हैं तो वो अपना प्रतिनिधि भेजें.

अमरीका और यूरोपीय संघ ने नाइजेरिया की सरकार की मदद के लिए अपनी टीम वहां भेज रखी हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>