नाइजीरिया में अपहृत छात्राओं के सुराग पर इनाम

इमेज स्रोत, BBC World Service
नाइजीरिया पुलिस ने 200 अपहृत स्कूली छात्राओं को ढूंढने और बचाने में सहायता करने वाले को तीन लाख डॉलर यानी लगभग एक करोड़ 80 लाख रुपए देने का ऐलान किया है.
इन छात्राओं को करीब तीन हफ़्ते पहले इस्लामी चरमपंथियों ने पूर्वोत्तर राज्य बोर्नो के उनके बोर्डिंग स्कूल से अगवा कर लिया था.
इसके अलावा रविवार को एक गांव से आठ और लड़कियों को अगवा किया गया था. यह गांव जंगल में चरमपंथियों के छिपने के ठिकाने के नज़दीक था.
नाइजीरिया में तलाशी अभियान में मदद करने के लिए अमरीकी विशेषज्ञों के एक दल को भेजा गया है.
इससे पहले 'बोको हराम' नाम के एक संगठन ने स्वीकार किया था कि उसके सदस्यों ने 14 अप्रैल की रात को लड़कियों का अपहरण किया था.
'सहायक बनें'

इमेज स्रोत, AFP
बोको हराम का अर्थ स्थानीय हौसा भाषा में -पश्चिमी शिक्षा वर्जित- होता है. संगठन ने उत्तरी नाइजीरिया में पिछले कुछ सालों में कई हमले किए हैं. इस साल अब तक हुई हिंसा में करीब डेढ़ हज़ार लोगों की मौत हो गई है.
पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इनाम उस व्यक्ति को दिया जाएगा जो "स्कूली छात्राओं तक पहुंचाने वाली विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध कराएगा, जिससे उन्हें बचाया जा सके."
आम लोगों के लिए छह फ़ोन नंबर उपलब्ध करवाए गए हैं और अपील की गई है कि वह "मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने में सहायक बनें."
बयान में कहा गया है, "पुलिस के उच्चाधिकारी सभी नागरिकों को यह भी आश्वासन देते हैं कि जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.) </bold>












