बोको हराम को नए राष्ट्रपति की चेतावनी

इमेज स्रोत, AP

अफ्रीकी देश नाइजीरिया में राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले मुहम्मदु बुहारी ने चरमपंथी संगठन बोको हराम को कड़ी चेतावनी दी है.

बुहारी ने कहा, “जल्द ही उन्हें हमारी सामूहिक इच्छा शक्ति का पता चल जाएगा.”

उन्होंने भ्रष्टाचार से निपटने पर भी ज़ोर दिया है जिसे उन्होंने ‘कहीं बड़ी बुराई’ बताया.

जनरल बुहारी ने राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन को 25 लाख मतों से हरा कर राष्ट्रपति चुनाव जीता है.

'कोई कसर नहीं छोड़ेंगे'

बोको हराम नाइजीरिया ही नहीं, बल्कि पूरे मध्य अफ्रीका के लिए चुनौती बन रहा है

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, बोको हराम नाइजीरिया ही नहीं, बल्कि पूरे मध्य अफ्रीका के लिए चुनौती बन रहा है

विश्व के कई नेताओं ने जहां एक तरफ़ बुहारी को जीत पर बधाई दी है वहीं नाइजीरिया में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सराहना भी की है.

टीवी पर प्रसारित एक संदेश में बुहारी ने कहा, “चरमपंथी से निपटना हमारे लिए कड़ी और तत्काल चुनौती है. बोको हराम को जल्द हमारी इच्छा शक्ति का पता चल जाएगा. हम आतंकवाद को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.”

नाइजीरिया के पूर्वोत्तर हिस्सों में कई साल से बोको हराम के चरमपंथी सक्रिय है जो एक इस्लामी राज्य की स्थापना चाहते हैं और अब तक हजारों लोगों को मार चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>