आईएस के नियंत्रण वाले कस्बे पर कुर्दों का क़ब्ज़ा

इमेज स्रोत, Reuters
सीरियाई कुर्द लड़ाकों का कहना है कि उन्होंने तुर्की की सीमा से सटे तल अबयाद क़स्बे पर क़ब्ज़ा कर लिया है.
क़ुर्दों के क़ब्ज़े में आने के बाद अब इस्लामिक स्टेट अहम आपूर्ति रोड से कट जाएगा.
तल अबयाद इस्लामिक स्टेट के लिए बहद अहम था. ये कस्बा राका़ से 100 किलोमीटर की दूरी पर है जिसे आईएस अपनी राजधानी मानता है.
अब कुर्द बल 'वाईपीजी' इस्लामिक स्टेट के गढ़ रक़्क़ा की ओर जाने वाली सड़क को सुरक्षित करने के लिए और लड़ाके भेज रहे हैं.
तल अबयाद में लड़ाई के कारण हज़ारों लोगों को अपने घर छोड़ तुर्की की ओर भागना पड़ा है.
कुर्द बल अमरीकी हवाई हमलों और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ लड़ रहे विद्रोही गुटों की मदद से आगे बढ़े हैं.

इमेज स्रोत, REUTERS
पूरे शहर पर क़ब्जा
कुर्द बल तल अबयाद पर क़ब्ज़े के बाद अब तुर्की की सीमा से दूसरे इलाक़ों से जुड़ सकेंगे जहाँ उनका नियंत्रण है. इसमें पूर्व में इराक़ और पश्चिम में कुबाने शामिल है.
तल अबयाद में क़ुर्द कमांडर हुसैन कोचर ने बीबीसी को बताया, "समूचा शहर हमारे क़ब्ज़े में है. लड़ाई रुक गई है."
उन्होंने कहा, "हमारे लोगों को ये जानना चाहिए कि हम उत्तरी सीरिया से इस्लामिक स्टेट का सफ़ाया करने वाले हैं."
ये पहली बार नहीं है जब क़ु्र्द लड़ाकों ने इस्लामिक स्टेट को हराया है लेकिन यदि वे तल अबयाद पर अपनी पकड़ बनाए रख पाते हैं तो ये इस्लामिक स्टेट के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका होगा.
तुर्की सीमा से सटा तल अबयाद इस्लामिक स्टेट की स्वघोषित राजधानी रक़्क़ा से सिर्फ़ सौ किलोमीटर उत्तर में है और यह सबसे अहम सीमा नाका भी है.
कुर्दों ने क़रीबी शहर कुबानी की लड़ाई में अपना लोहा मनवाया था लेकिन उन्हें मिल रहा अमरीकी हवाई हमलों का सहयोग सबसे अहम साबित हो रहा है.

इमेज स्रोत, Reuters
तुर्की में शरण
इसी बीच तल अबयाद और आसपास के गांवों से भागे हज़ारों लोगों के लिए तुर्की ने भी अपनी सीमा खोल दी है
इससे पहले तुर्की ने जान बचाकर भाग रहे लोगों के लिए अपने दरवाज़े बंद कर दिए थे.
आईस के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के अहम अमरीकी अधिकारी ब्रेट मैकगर्क ने कहा है कि कुर्द आईएस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
लेकिन सीरिया के 15 विद्रोही संगठनों ने कुर्द बलों पर नस्लीय हिंसा के आरोप लगाते हुए कहा है कि वे तल अबयाद और आसपास के इलाक़ों में अरब और तुर्क मूल के लोगों को निशाना बना रहे हैं.
कुर्द बलों ने इन आरोपों का खंडन किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














