'इस्लामिक स्टेट के 10,000 लड़ाके मारे गए'

इमेज स्रोत, AFP GETTY
अमरीका का कहना है कि सीरिया और इराक़ में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन का हवाई अभियान शुरू होने के बाद से इस्लामिक स्टेट के दस हज़ार से अधिक लड़ाके मारे जा चुके हैं.
अमरीका के उप विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन ने <link type="page"><caption> फ़्रांस इंटर रेडियो</caption><url href="http://www.franceinter.fr/emission-invite-de-7h50-antony-blinken-daesh-a-perdu-10000-hommes-en-neuf-mois" platform="highweb"/></link> को बताया कि पिछले नौ महीनों में इस्लामिक स्टेट को भारी नुक़सान हुआ है.
उन्होंने यह भी कहा कि इस्लामिक स्टेट अभी भी हमले करने की क्षमताएं रखता है.
ब्लिंकेन पेरिस में इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ लड़ रहे अंतरराष्ट्रीय गठबंधन की बैठक के बाद बोल रहे थे.

इमेज स्रोत, BBC World Service
हवाई हमले नाकाम नहीं
उन्होंने फ़्रांस इंटर से साक्षात्कार में कहा कि गठबंधन का अभियान नाकाम नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि अब इराक़ में इस्लामिक स्टेट के क़ब्ज़े में 2014 के मुक़ाबले 25 फ़ीसदी कम इलाक़ा है.
उन्होंने हाल के दिनों में इस्लामिक स्टेट की रमादी में बढ़त को भी स्वीकार किया.
उन्होंने कहा कि अब तक इस्लामिक स्टेट के दस हज़ार से ज़्यादा लड़ाके मारे गए हैं हालांकि उनके इस दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकती है.

रमादी
सीरिया पर नज़र रख रहे ब्रिटेन स्थित संगठन सीरियन ऑब्ज़रवेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि अप्रैल के अंत तक सीरिया में गठबंधन सेनाओं के हवाई हमलों में 1922 लड़ाके और 66 आम नागरिक मारे गए थे.
बैठक में इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने रमादी शहर को आईएस से छीनने और सीरिया में संघर्ष समाप्त करने के लिए तेज़ कार्रवाई के प्रस्तावों का समर्थन किया गया.
इस्लामिक स्टेट ने इराक़ और सीरिया के बड़े हिस्से पर क़ब्ज़ा कर लिया है और पिछले कुछ हफ़्तों में उसने कई मोर्चों पर बढ़त हासिल की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












