आईएस ने पल्माइरा में 20 लोगों को गोली मारी

इमेज स्रोत, AFP
चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सीरिया में ऐतिहासिक शहर पल्माइरा में एक पुराने थिएटर में 20 लोगों की हत्या कर दी है.
सीरिया की मानवाधिकार संस्था के अनुसार चरमपंथियों ने हत्या करने से पहले स्थानीय लोगों को वहां बुलाया और इस कत्लेआम को देखने के लिए मजबूर किया.
शहर पर आईएस के कब्ज़े के बाद से पिछले एक सप्ताह में 240 लोग मारे जा चुके हैं जिसमें से अधिकतर सैनिक हैं.
साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं आईएस दो हज़ार साल पुराने रोमन युग के बचे इन खंडहरों को नष्ट न कर दे.
इससे पहले भी आईएस इराक के कई प्राचीन स्थलों को नष्ट कर चुका है जिसमें निमुर्द शहर भी शामिल है.
मदद पड़ी महंगी

इमेज स्रोत, AFP Getty Images
आईएस ने इन लोगों पर आरोप लगाया था कि इन्होंने सीरिया समर्थित लड़ाकों के साथ मिलकर उनके ख़िलाफ लड़ाई छेड़ रखी थी.
संगठन के शहर पर कब्ज़ा करने के बाद उन्होंने घर-घर जाकर उनको तलाश किया.
साथ ही उनके लिए शहर भर में पोस्टर लगाए और मस्जिदों से स्थानीय लोगों के लिए घोषणा करवाई कि उन लोगों को आईएस को सौंप दिया जाए.
कई जगहों पर कब्ज़ा

इमेज स्रोत, AFP
शहर को अपने कब्ज़ें में लेने के बाद से आईएस ने वहां के एक सैन्य एयरबेस और जेल को भी अपने कब्ज़े में ले लिया है.
पिछले सप्ताह आईएस के चरमपंथियों ने पल्माइरा में मौजूद म्यूज़ियम के दरवाज़े बंद कर दिए थे और उसके बाहर अपने गार्ड बैठा दिए थे.
हालांकि एक जिहादी संगठन ने आॅनलाइन कुछ तस्वीरें जारी की हैं जिसके अनुसार पल्माइरा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. हालांकि अभी इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं हो सकी है.
<bold>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>













