कश्मीर में अपने हितों की रक्षा करेंगे: राहील शरीफ़

इमेज स्रोत, ispr
पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहील शरीफ़ ने कहा है कि भारतीय सेना लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रही है.
उन्होंने बलूचिस्तान और कराची में हिंसा का ज़िक्र किया और कहा कि दुश्मन की नीयत बुरी है.
राहील शरीफ़ ने कहा कि राष्ट्रीय हितों की रक्षा की जाएगी, चाहे बात कश्मीर की हो या नए बंदरगाहों का विकास.
कराची में नौसेना अकादमी में पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए जनरल शरीफ़ ने कहा, "भारतीय सेना का संघर्षविराम उल्लंघन हो, बलूचिस्तान, फ़ाटा या कराची में ख़ूनखराबा हो, इससे दुश्मन की बुरी नीयत का पता चलता है."

इमेज स्रोत, Getty
उन्होंने कहा कि हमें 'दुश्मन की साज़िशों का पता है और उसे शिकस्त देंगे.'
पाकिस्तान पहले भी बलूचिस्तान समेत अपने कई इलाक़ों में अशांति फैलाने के आरोप भारत पर लगाता रहा है. भारत इन्हें सिरे से ख़ारिज करता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








