गेम खेलिए फ़ेसबुक चैट बंद किए बिना

फ़ेसबुक

इमेज स्रोत, Getty

फ़ेसबुक पर चैट करते हुए आप अब गेम भी खेल सकते हैं.

एक बार आप गूगल प्ले या ऐप स्टोर से गेम डाउनलोड कर लेते हैं तो उसे खेलते रह सकते हैं.

डूडल ड्रॉ पहला गेम है जिसको फ़ेसबुक ने अपने चैट मैसेंजर के लिए लॉन्च किया है.

चैट पर ऑनलाइन गेमिंग के लिए ये फ़ेसबुक की पहली कोशिश है.

युवाओं के बीच ऐसे मैसेंजर सर्विस बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं जहाँ वे गेम खेल सकते हैं.

दूसरे मैसेजिंग ऐप गेमिंग की सुविधा

गेम

इमेज स्रोत, Imangi Studios

वीचैट, लाइन और वाइबर जैसे दूसरे मैसेजिंग ऐप गेमिंग की सुविधा देते हैं.

जानकारों का कहना है कि सोशल नेटवर्क कंपनियों की कोशिश है कि अगर आप चैट नहीं कर रहे हैं तो आप एक-दो गेम ही खेल लें. मतलब, उनकी वेबसाइट या ऐप पर ही बने रहें.

विज्ञापन देने वाले इस बात पर ग़ौर करते हैं कि लोगों ने वेबसाइट या ऐप कर कितना समय बिताया. अगर वो समय ज़्यादा है तो विज्ञापन की दरें ज़्यादा मिलती हैं.

फ़ेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क है और इसको 100 करोड़ से भी ज़्यादा लोग हर दिन इस्तेमाल करते हैं.

दिक़्क़त यही है कि अगर यहां पर भी नोटिफिकेशन कि बाढ़ आएगी तो गेम खेलने वाले तो इससे दूर ही रहना पसंद करेंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>