बेटी को डांटने वाला वीडियो हुआ वायरल

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीका में एक मां का अपनी 13 साल की बेटी को डांटते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.

इस 13 साल की लड़की का कसूर इतना था कि उसने फ़ेसबुक अकाउंट पर अपनी उम्र 19 साल की बताई थी. इससे नाराज़ होकर इस लड़की की मां ने एक वीडियो बनाया जिसमें वे इस लड़की से उसकी असल उम्र पूछ कर उसे लताड़ रही है.

लेकिन क्या इस तरह से किसी किशोरी को सार्वजनिक तौर पर शर्मिंदा करना सही है?

इस महिला का नाम वेल स्टार्क्स है और वो उसकी 13 साल की बेटी के फ़ेसबुक पर अपनी उम्र 19 साल बताने को लेकर नाराज़ है. महिला किशोरी से बार-बार कैमरे की तरफ देखने और ये बताने के लिए कहती हैं कि उसकी असल उम्र 13 साल है न कि 19.

बड़ी उम्र के पुरुषों के साथ चैट

वीडियो में स्टार्क्स और उनकी बेटी

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, वीडियो में स्टार्क्स अपनी बेटी को डांट रही हैं

<link type="page"><caption> इस वीडियो को देखने के लिए यहां क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/blogs-trending-32828014" platform="highweb"/></link>

लड़की के इस अकाउंट का इस्तेमाल बड़ी उम्र के पुरुषों के साथ चैट करने को लेकर भी स्टार्क्स खफ़ा थी.

अपनी बेटी की इस हरकत से गुस्साई इस मां ने सज़ा के तौर पर अपनी बेटी को डांटते हुए एक वीडियो बनाया और उसे फ़ेसबुक पर लगा दिया.

इमेज स्रोत, AFP

इस पांच मिनट के वीडियो में स्टार्क्स अपनी बेटी से कहती हैं कि वह अपने दोस्तों को बताए कि वह पूरी गर्मी टीवी और इंटरनेट नहीं देखेंगी. इस वीडियो को 1.1 करोड़ से ज़्यादा बार देखा गया और दुनिया भर में लोगों ने इसे शेयर किया है.

वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्टार्क्स ने एक और वीडियो अपलोड किया है कि जिसमें वे बता रही हैं वे एक अपराधी रही हैं, जेल जा चुकी हैं और उन्हें नौकरी पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है.

उनका कहना था कि वे नहीं चाहती कि उनके बच्चों का नसीब भी ऐसा बने.

इमेज स्रोत, Getty Images

इस वीडियो पर 10,000 से ज़्यादा लोगों ने टिप्पणी की है. कुछ लोगों ने स्टार्क्स का समर्थन करते हुए उनकी बेटी के बर्ताव की आलोचना की है तो कुछ ने इससे असहमति जताई है.

नाइजीरिया की इफेटोला फ़देइबी कहती हैं, ''अगर वो ध्यान आकर्षित करने के लिए फ़ेसबुक पर आसानी से झूठ बोल सकती है और धोखा दे सकती है तो उसे अपनी गलती मानने और माफ़ी मांगने के लिए भी तैयार रहना चाहिए.''

लेकिन इस वीडियो पर नाराज़गी जताते हुए ब्रिटेन के एक किशोर ने लिखा, ''ये अच्छी परवरिश नहीं है, इसे डराना-धमकाना कहते हैं.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>