सऊदी अरब ने स्कड मिसाइल को 'मार गिराया'

हूती विद्रोही

इमेज स्रोत, EPA

सऊदी अरब ने उस स्कड मिसाइल को मार गिराया है जिसे हूती विद्रोहियों ने सीमा पार यमन से दागा था.

ये जानकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने दी है.

इसमें कहा गया है कि शनिवार सुबह दक्षिण-पश्चिम शहर खमीस में स्कड मिसाइल का पता चला जिसके बाद पेट्रियट मिसाइस ने उसे अपना निशाना बनाया.

स्कड मिसाइल (फाइल फोटो)

इमेज स्रोत, BBC World Service

स्कड मिसाइल अधिकतम 300 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है.

स्कड मिसाइल का दुनियाभर में जंग में काफी इस्तेमाल हो चुका है.

सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन का कहना है कि इससे पहले शुक्रवार को सीमा पर हुई लड़ाई में सऊदी अरब के चार सैनिक और यमन के कई विद्रोही मारे गए.

हूती विद्रोहियों ने पिछले साल सितंबर में राजधानी सना पर क़ब्जा कर लिया था और उसके बाद देश के अधिकांश हिस्से पर अधिकार जमा लिया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>