ब्रुस जेनर से कैटरीनः पहचान की जद्दोजहद

इमेज स्रोत, VANITY FAIR HANDOUT

'मुझे कैटलीन जेनर कहें'

मशहूर फैशन पत्रिका वैनिटी फेयर के मई 2015 अंक के कवर पेज पर इस संदेश के साथ कैटलीन जेनर की तस्वीर छपी है.

कैटलीन की इस तस्वीर ने ट्वीटर पर नया रिकॉर्ड रचते हुए अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी पीछे छोड़ दिया है.

तस्वीर डाले जाने के चार घंटों के भीतर ही उनके फॉलोअर की संख्या दस लाख से अधिक हो गई.

ये तस्वीर बहुत खास है क्योंकि खुद को ट्रांसजेंडर स्वीकारने के बाद एक महिला के बतौर कैटलीन का ये पहला फोटोशूट है.

इमेज स्रोत, AP

इससे पहले वे ब्रुस जेनर के रूप में पहचानी जाती थीं.

लंबी अटकलों के बाद इसी साल अप्रैल में मशहूर ओलंपिक एथलीट और टीवी स्टार ब्रुस जेनर ने स्वीकारा था कि वे ट्रांसजेंडर हैं और खुद को महिला के रुप में देखते हैं.

<link type="page"><caption> पढ़ेंः कैटलीन जेनर के साथ एक बातचीत</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/newsbeat/article/32461090/bruce-jenner-i-am-living-as-a-woman" platform="highweb"/></link>

कैटलीन जेनर ने महिला के रूप में अपने पहले फोटोशूट के बारे में ट्वीटर पर लिखा है.

उन्होंने ट्वीट किया, "खुद को तलाशने की लंबी जद्दोजहद के बाद आज मैं बहुत खुश हूं. कैटलीन की दुनिया में आपका स्वागत है."

इमेज स्रोत, TWITTER

वे आगे लिखती हैं, "मैं खुद को आपसे मिलवाना चाहती हूं. अब इसमें मैं एक पल भी देर नहीं करना चाहती."<link type="page"><caption> </caption><url href="https://www.youtube.com/embed/0OwDp2LMVbg" platform="highweb"/></link>

मनोरंजन चैनल ई! की एक ट्रांसजेंडर महिला के बतौर कैटलीन के जीवन पर जुलाई से डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने की योजना है.

इमेज स्रोत, VANITY FAIR HANDOUT

<link type="page"><caption> देखेंः कैटलीन जेनर के पहले फोटोशूट का वीडियो</caption><url href="https://www.youtube.com/embed/0OwDp2LMVbg" platform="highweb"/></link>

उनकी सौतेली बेटी किम करडाशियां ने भी उनके इस फैसले का स्वागत किया है.

किम ने ट्वीट किया है, "आपकी ईमानदारी ने औरों को भी मजबूती और सच्चाई के साथ जिंदगी जीने की राह दिखाई है. लव इज ब्रुस. आई लव यू ब्रुस!"

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>