'फ़र्ज़ी डिग्री' मामले में पाक कंपनी प्रमुख हिरासत में

इमेज स्रोत, BBC World Service
पाकिस्तान में करोड़ों डॉलर के 'फ़र्ज़ी डिग्री घोटाले' में सॉफ़्टवेयर कंपनी एग्ज़ेक्ट के चीफ़ शोएब शेख़ को हिरासत में ले लिया गया है.
पाकिस्तान के कराची स्थित कंपनी के दफ़्तर में मंगलवार रात को छापा मारकर पुलिस ने शोएब और उनके सहयोगी वक़ास अतीक़ को गिरफ़्तार कर लिया.
जांचकर्ताओं के मुताबिक़ ये कंपनी कथित तौर पर फ़र्ज़ी यूनिवर्सिटी डिग्रियां ऑनलाइन बेचती थी.
कंपनी के ऑफ़िस से हज़ारों खाली डिग्री फॉर्म, छात्रों के पहचान पत्र और और अन्य दस्तावेज़ भी मिले हैं.
एग्ज़ेक्ट ने इऩ सभी आरोपों को ग़लत बताया है.
'पर्याप्त सबूत'

इमेज स्रोत, BBC World Service
फेडरल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (एफ़आईए) के सिंध प्रांत प्रमुख शाहिद हयात ने मीडिया को बताया कि एजेंसी के पास शेख़ के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी और पैसों के हेरफेर के पर्याप्त सबूत हैं.
शोएब शेख़ को दस दिन की हिरासत में भेज दिया गया है.
अमरीका के अख़बरा न्यूयॉर्क टाइम्स ने ये ख़बर छापी थी कि कराची स्थित एग्ज़ेक्ट सॉफ़्टवेयर इस करोड़ों डॉलर के फ़र्ज़ी घोटाले में कथित तौर पर लिप्त है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












