आईएस से दुर्लभ पक्षी के अस्तित्व को ख़तरा

इमेज स्रोत, A G SCHMALSTIEG

सीरिया के पल्माइरा शहर पर आईएस का नियंत्रण के बाद पक्षी विज्ञानियों ने वहां एक दुर्लभ पक्षी के विलुप्त होने की आशंका जताई है.

ये दुर्लभ पक्षी है उत्तरी बाल्ड आईबिस, जो काले रंग का होता है और उसकी एक बड़ी सी चोंच होती है.

आईएस ने पिछले गुरुवार को सीरिया के ऐतिहासिक पल्माइरा शहर पर क़ब्ज़ा कर लिया था.

इमेज स्रोत, HEDIYE LEVENT

सीरिया की सरकार ने उत्तरी बाल्ड आईबिस का 2002 में तब संरक्षण शुरू किया जब पल्माइरा के नजदीक ही इनका एक प्रजनन स्थल मिला था.

पल्माइरा में रखे तीन पक्षी पिछले हफ़्ते उस वक़्त उड़ गए जब उनकी निगरानी के लिए तैनात गार्ड आईएस के डर से वहां से भाग गए.

इसके बाद से इन पक्षियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

इमेज स्रोत, AFP

उधर, सीरियाई अधिकारियों ने इसी प्रजाति के चौथे पक्षी के बारे में जानकारी देने वाले को एक हजार डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>