पल्माइरा की विरासत आईएस के रहमोकरम पर

इमेज स्रोत, v

सीरिया से मिल रही ख़बरों के मुताबिक चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने ऐतिहासिक शहर पल्माइरा के सदियों पुराने खंडहर पर कब्ज़ा कर लिया है.

यूनेस्को ने इन पुरातात्विक भग्नावशेषों को विश्व विरासत सूची में शामिल किया है और आशंका जताई जा रही है कि इस्लामिक स्टेट के चरमपंथी उन्हें तबाह कर सकते हैं.

उधर, संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि उसे मिली खबरों के अनुसार सीरियाई सेना ने इस्लामिक स्टेट के पल्माइरा पर कब्ज़े से पहले वहां की आबादी को पलायन करने से रोका था.

संयुक्त राष्ट्र का कोई प्रतिनिधि पल्माइरा में मौजूद नहीं है लेकिन विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से उसका कहना है कि सीरियाई सेना ने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक नहीं जाने दिया.

इमेज स्रोत, v

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार के एक अधिकारी ने इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ अमरीका के नेतृत्व वाले पश्चिमी देशों के गठबंधन से कहा है कि वो इस ऐतिहासिक विरासत को चरमपंथियों के हाथों नष्ट होने से बचाने के लिए कार्रवाई करें.

इमेज स्रोत, AFP

यूनेस्को का कहना है कि इन ऐतिहासिक अवशेषों की तबाही 'मानवता के लिए बड़ा बहुत नुकसान होगा.' हालांकि अभी तक इन पुरातात्विक इमारतों को नुकसान पहुंचाए जाने की कोई ख़बर नहीं आई है.

इमेज स्रोत, Reuters

बेरूत में मौजूद बीबीसी संवाददाता जिम म्यूर का कहना है कि पूरी सारी दुनिया का ध्यान पल्माइरा की सांस्कृतिक विरासत पर है. इस वजह से चरमपंथियों की पहली प्राथमिकता इस बहुमूल्य ऐतिहासिक विरासत को नष्ट करने की होगी.

इमेज स्रोत, Reuters

पल्माइरा के प्राचीन शहर का मध्य पूर्व के इतिहास में काफी महत्वपूर्ण स्थान है.

पल्माइरा शहर प्राचीन काल में मध्य पूर्व का मुख्य वाणिज्यिक शहर था, जिसकी वजह से इसे 'रेगिस्तान का वेनिस 'भी कहा जाता है.

अभी पल्माइरा के एक छोटे हिस्से की खुदाई हुई है और अब भी बहुत बड़ा पुरातात्विक हिस्सा भूमिगत हैं और उनकी आसानी से खुदाई कर उन्हें लूटा जा सकता है.

इमेज स्रोत, Getty

अगर इस्लामिक स्टेट ने पल्माइरा की ऐतिहासिक विरासत को नष्ट कर दिया तो मध्य पूर्व की एक और विरासत युद्ध की भेंट चढ़ जाएगा.

पल्माइरा की कलाकृतियों को 'रेगिस्तान की दुल्हन' भी कहा जाता है. पल्माइरा की ऐतिहासिक इमारतें दूसरी शताब्दी में निर्मित हुई और वह ग्रीक, ईरान और रोमन वास्तुकला का मिश्रण हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <documentLink href="" document-type=""> यहां क्लिक करें</documentLink>. आप हमें <documentLink href="" document-type=""> फ़ेसबुक</documentLink> और <documentLink href="" document-type=""> ट्विटर</documentLink> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>